सिविल लाइन में तैयार हुआ यातायात नियंत्रण को पुलिस बूथ
जागरण संवाददाता, बलिया: नगर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था सुधारने की दिशा में पुलिस तेजी से काम ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बलिया: नगर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था सुधारने की दिशा में पुलिस तेजी से काम कर रही है। पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली के निर्देश पर सिविल लाइन ओवरब्रिज के पास बना पुलिस बूथ पूरी तरह से तैयार हो गया है। साथ ही पुलिस टीडी कालेज चौराहे तक संकेतात्मक डिवाइडर लगाने की योजना बना चुकी है। इस बूथ के माध्यम से पुलिस ओवर ब्रिज के पास वन वे का नियम लागू कर देगी। इधर से जाने वाले वाहन ओवर ब्रिज के नीचे से जाएगी। वहीं शहर की तरफ या गाड़वार की तरफ से आने वाले लोग रोडवेज होकर आएंगे। इससे यहां की जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। वहीं लोगों को आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। यातायात निरीक्षक सुरेश चन्द द्विवेदी ने बताया कि शहर में अब वन-वे का नियम और भी सख्ती से लागू कराने पर तेजी से काम चल रहा है। टीडी कालेज चौराहे से लेकर ओवरब्रिज के पास बने नए पुलिस बूथ तक संकेतात्मक डिवाइडर बन रहा है। इसके बन जाने के बाद ओवरब्रिज पर वन-वे नियम का उल्लंघन नहीं हो पाएगा। इसके लिए सदर कोतवाल शशिमौलि पांडेय समेत चौकी इंचार्जों की मदद ली जाएगी।
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब कार्रवाई की तैयारी
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई का निर्देश एसपी ने दिया है। यातायात निरीक्षक ने बताया कि वाहनों पर लाउडस्पीकर लगाकर चलने वाले सवारी वाहन के अलावा ओवरलो¨डग वाले वाहनों पर अब सख्त रुख अपनाया जाएगा। एसपी ने रोड सेफ्टी चैलेंज के तहत पाया है कि ज्यादातर सड़क पर चलने वाले वाहन अनफिट व बिना परमिट के हैं। ज्यादातर चालक भी अनट्रेंड है। इसके कारण घटनाएं अधिक हो रही हैं। उन्होंने इस संबंध में यातायात निरीक्षक समेत सभी थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि वाहनों पर लगे लाउडस्पीकर व पीछे डाला खोलकर सवारी बैठाने पर सख्त कार्रवाई करें। अगर चालक का शरीर गाड़ी से बाहर रहता है तो उनके विरुद्ध हुए कार्रवाई की जाए। यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले सड़क पर दिखने नहीं चाहिए। नोडल अधिकारी यातायात विक्रांतवीर ने बताया कि यातायात नियमों का हर हाल में पालन कराया जाएगा। इससे दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी।
रोड पर खड़े वाहन बन रहे बड़ी बाधा
एकल रास्ते के नियम में सड़क पर खड़े होने वाले वाहन बड़ी बाधा बन रहे हैं। खासकर टीडी कॉलेज चौराहे से शहर में जाने के लिए ओवरब्रिज के पास बाएं की तरफ से सकरे रास्ते पर वाहनों व ई- रिक्शा के खड़े हो जाने से बड़ी समस्या हो जा रही है। एकल रास्ते को सफल बनाने के लिए सबसे पहले जरूरी यही है कि रास्तों पर खड़े होने वाले वाहनों वह ई रिक्शा पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।