ज्ञानात्मक विकास के साथ क्रियात्मक कौशल भी जरूरी
जासं, बलिया : प्रतिवर्ष की भांति सनबीम स्कूल बलिया में ग्रीष्मावकाश के अवसर पर सात दिवसीय नौ मई स
जासं, बलिया : प्रतिवर्ष की भांति सनबीम स्कूल बलिया में ग्रीष्मावकाश के अवसर पर सात दिवसीय नौ मई से 15 मई तक समर कैम्प 2018 का शुभारम्भ विद्यालय की ओर से किया गया। इस कैम्प में विद्यालय के नर्सरी से कक्षा पांच तक के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या सीमा ने कहा कि कैम्प संचालन का मुख्य उद्देश्य ग्रीष्मावकाश में बच्चों को मनोरंजन के साथ ही उनके बौद्धिक, शारीरिक, सामाजिक तथा उच्च मानसिक विकास के साथ उनके क्रियात्मक कौशलों का विकास करना है। जिससे उनका ग्रीष्मावकाश व्यर्थ न हो सके। कहा कि बच्चों में ज्ञानात्मक विकास के साथ भावात्मक व क्रियात्मक कौशलों का उभरना भी बहुत जरूरी है। इनमें से किसी एक का अभाव शिक्षा को एकांकी बना देती है। बताया कि इस कैम्प में बच्चों को आर्ट स्पलैश, बालीवुड फंक, सर्किल टाइम, कांटेम्पोररी डांस, क्रियेटिव ओलम्पियाड, ड्रामेटिक्स, डब्समाश, फन मेला, फोटोग्राफी, प्रिटेन्ड प्ले, रेडियो जॉकी, स्क्रैपशाला, शावर डांस, स्टोरी टे¨लग, टेस्टी बाइट, थियेटर वेस्टर्न डांस, के द्वारा उनके कौशलों को विकसित किया जाएगा। विद्यालय द्वारा बच्चों को प्रतिदिन ताजे फल व पौष्टिक जलपान भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे वे कैम्प के दौरान अपने को ताजा व चुस्त-दुरूस्त महसूस कर सकें। विद्यालय के निदेशक डा. कुंवर अरुण ¨सह ने सभी बच्चों को पूरे मनोयोग से कौशलों को सीखने की सलाह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष संजय पाण्डेय, सचिव अरूण कुमार ¨सह, समन्वयकगण, शिक्षकगण व कर्मचारियों का सहयोग व उपस्थिति सराहनीय रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।