UP में किसानों के लिए खुशखबरी, मुफ्त बीज के लिए इस पोर्टल पर करना होगा आवेदन
बलिया जिले के किसानों के लिए महत्वपूर्ण सूचना। राजकीय कृषि बीज भंडार से मुफ्त बीज पाने के लिए नया पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार उन्नत किस्म के बीज मुफ्त दे रही है जिससे खेती में आधुनिकता आए। दर्शन-2 पोर्टल पर बीजों की बुकिंग करनी होगी। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे जल्द पंजीकरण करा लें। बिना पंजीकरण बीज नहीं मिलेगा।

जागरण संवाददाता, सिकंदरपुर (बलिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के किसानों के लिए एक अहम सूचना जारी की गई है। अब राजकीय कृषि बीज भंडार से निःशुल्क बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को नया पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। सरकार किसानों को उन्नतिशील और बेहतर गुणवत्ता वाले बीज मुफ्त उपलब्ध करा रही है, ताकि खेती को आधुनिक बनाया जा सके और उत्पादकता बढ़ाई जा सके।
इस योजना के अंतर्गत किसानों को दर्शन-2 पोर्टल पर जाकर आवश्यक बीजों की बुकिंग करनी होगी। कृषि सहायक मुकेश सिंह ने जानकारी दी कि पंजीकरण कराने के बाद ही किसानों को समय पर बेहतर गुणवत्ता के बीज उपलब्ध हो पाएंगे।
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे बिना देर किए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें, जिससे वितरण में किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि बिना पंजीकरण कराए किसी भी किसान को बीज उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- New GST Rate: पहले दिन से ही ग्राहकों को कारोबारी देंगे GST की घटी दरों का लाभ, कल से लागू हो रहा नियम
नई व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अधिकारियों का मानना है कि इस कदम से पारदर्शिता बढ़ेगी और बीज वितरण में गड़बड़ियों पर रोक लगेगी। कृषि विभाग का कहना है कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और खेती को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार नई योजनाएं चला रही है।
मुफ्त बीज उपलब्ध कराने की यह पहल भी उसी दिशा में एक ठोस कदम है। किसान अब केवल पंजीकरण कराकर अपनी जरूरत के अनुसार उच्च गुणवत्ता वाले बीज समय से पा सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।