Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ballia: अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित चार गिरफ्तार, बिहार प्रांत के रहने वाले हैं चारों

    By Prashant KumarEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 23 Oct 2023 02:43 PM (IST)

    पुलिस की ओर से दो चोरों पर पचीस-पचीस हजार का इनाम भी घोषित था। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि थाना प्रभारी संजय शुक्ल के नेतृत्व में पुलिस टीम पियरिया मोड़ पर मौजूद थी। इसी समय प्रभारी स्वाट टीम अजय यादव भी पहुंच गए। अचानक किसी ने सूचना दी कि सिंहाचवर चट्टी पर जिगनी स्टेशन मोड़ के पास एक मारुति स्वीफ्ट काफी देर से खड़ी है।

    Hero Image
    बलिया: गड़वार थाने में गिरफ्तार चोर और बरामद वाहन के साथ पुलिस। जागरण

    संवाद सूत्र,गड़वार (बलिया)। कोतवाली एवं स्वाट टीम सोमवार को अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी की दो स्कार्पियो और एक स्वीफ्ट कार तथा एक तमंचा बरामद किया है।

    पुलिस की ओर से दो चोरों पर पचीस-पचीस हजार का इनाम भी घोषित था। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि थाना प्रभारी संजय शुक्ल के नेतृत्व में पुलिस टीम पियरिया मोड़ पर मौजूद थी। इसी समय प्रभारी स्वाट टीम अजय यादव भी पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक किसी ने सूचना दी कि सिंहाचवर चट्टी पर जिगनी स्टेशन मोड़ के पास एक मारुति स्वीफ्ट काफी देर से खड़ी है। इसमें चार संदिग्ध व्यक्ति आपस में चोरी की गाड़ियों को बेचने के संबंध में बात कर रहे हैं। गड़वार पुलिस व स्वाट मौके पर पहुंच गई और मनोहर कुमार उर्फ मोनू साह निवासी खैरा, समस्तीपुर,बिहार, सुबोध साह उर्फ सुमन उर्फ चपती निवासी धर्मागतपुर बथुआ,बिहार, अमन कुमार उर्फ लुट्टू निवासी दिलावलपुर हेमती, बिहार व निखिल मिश्रा निवासी पहेतिया,वैशाली, बिहार को गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh News: हाईवे किनारे पड़ा था ट्राली बैग, पुलिस ने खोलकर देखा तो उडे़ होश; इलाके में सनसनी

    मौके से ही एक कार भी बरामद हुए। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपितों की निशानदेही पर कोका कोला कंपनी के खंडहर सिंहाचवर के पास से चोरी की अन्य दो स्कार्पियो को भी बरामद किया गया। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि स्वीफ्ट कार को बिहार जबकि दो स्कार्पियों को सुखपुरा क्षेत्र से चुराई है। पुलिस वाहन मालिकों की तलाश में जुटी हुई है।

    यह भी पढ़ें: Ballia: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में कंपनी के प्रबंधक सहित चार पर मुकदमा, कंपनी के तीन बैंक खाते सीज

    एएसपी ने बताया कि मनोहर कुमार और सुबोध साह पर इनाम भी घोषित किया गया है। पुलिस दोनेां आरोपितों की तलाश भी कर रही थी।