Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ballia: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में कंपनी के प्रबंधक सहित चार पर मुकदमा, कंपनी के तीन बैंक खाते सीज

    By Sanjay Kumar PandeyEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 04:38 PM (IST)

    सिकंदरपुर मार्ग पर शिवम ट्रेड सेंटर खोलकर जनपद सहित गैर जनपद व बिहार के 40 युवकों से वीजा बनवाने के लिए 25 लाख रुपये वसूली कर फरार हो गए। शुक्रवार को पीड़ित मनीष यादव हरे राम राजभर सूरज गुप्ता समेत 25 युवकों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। साथ ही कंपनी के एक कर्मचारी मनीष उर्फ टिंकू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    कंपनी के तीन बैंक खाताें को सीज क‍िया गया।

    संवाद सूत्र,नगरा (बलिया)। सिकंदरपुर मार्ग पर शिवम टेक्निकल एंड टूर सेंटर खोलकर जनपद सहित पड़ोसी राज्य बिहार के बक्सर के 40 युवाओं से पैसा लेकर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में कंपनी के प्रबंधक सहित चार कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में कंपनी के तीन बैंक खाताें को सीज करते हुए एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदरपुर मार्ग पर शिवम ट्रेड सेंटर खोलकर जनपद सहित गैर जनपद व बिहार के 40 युवकों से वीजा बनवाने के लिए 25 लाख रुपये वसूली कर फरार हो गए। शुक्रवार को पीड़ित मनीष यादव, हरे राम राजभर, सूरज गुप्ता समेत 25 युवकों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। साथ ही कंपनी के एक कर्मचारी मनीष उर्फ टिंकू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Ballia: पिटाई से क्षुब्ध होकर बच्चों संग घर के बाहर बैठी पत्नी, कमरे में पति ने फांसी लगाकर दी जान

    आरोप है कि कंपनी के एक-एक युवाओं से चालीस से साठ हजार रुपये लेकर फर्जी वीजा बनाने के नाम पर वसूली की गई। अमर चौरसिया व गणेश चौरसिया मधुबन मऊ से 1.20 लाख रुपये वीजा संग फ्लाइट टिकट भी दे दिया था। जांच में वीजा और टिकट दोनों फर्जी पाए गए थे। इसके बाद पीड़ितों ने जमकर हंगामा किया था। थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि कंपनी से संबंधित तीन खातों को सीज कर दिया था। संचालक को शीघ्र ही गिरफ्तार की जाएगी।