IAS प्रवीण कुमार लक्षकार का बड़ा एक्शन, 116 मामले किए निस्तारित; बिजली विभाग के आधिकारी को कारण बताओ नोटिस
बलिया में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें ज्यादातर मामले चकबंदी संबंधी आए। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसील के सभी लेखपालों सहित कर्मचारियों को हिदायत दिया कि छोटे-छोटे मामले को लेकर किसी को ज्यादा परेशान न करें। समाधान दिवस में कुल 15 अधिकारी अनुपस्थिति रहे। वहीं डीएम ने एई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
संवाद सूत्र, सिकंदरपुर (बलिया)। तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में मुख्य समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें ज्यादातर मामले चकबंदी संबंधी आए। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसील के सभी लेखपालों सहित कर्मचारियों को हिदायत दिया कि छोटे-छोटे मामले को लेकर किसी को ज्यादा परेशान न करें।
समाधान दिवस में कुल 15 अधिकारी अनुपस्थिति रहे। समाधान दिवस में कुल 116 मामले आए जिसमें मौके पर छह का निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग से 51, पुलिस विभाग से 17, चकबंदी 15, विद्युत विभाग सात विकास विभाग पांच, नगर पंचायत के पांच, समाज कल्याण के दो, जिला कृषि अधिकारी से जुड़े एक, जिला पूर्ति विभाग से एक व लोक निर्माण विभाग का भी एक मामला आया।
संपूर्ण समाधान दिवस पर अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के एई राजकुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने को निर्देश दिए।
कहा कि सरकार की योजनाओं का अनुपालन कराने के लिए कर्मचारी ग्राम पंचायत में बनाए गए निश्चित स्थानों पर अवश्य मौजूद रहें।
संपूर्ण समाधान दिवस पर नौ मामलों में एक का निस्तारण
एसडीएम ने सुनी समस्याएं, 15 में एक मामले का निस्तारण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।