Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS प्रवीण कुमार लक्षकार का बड़ा एक्शन, 116 मामले किए निस्तारित; बिजली विभाग के आधिकारी को कारण बताओ नोटिस

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 11:13 AM (IST)

    बलिया में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें ज्यादातर मामले चकबंदी संबंधी आए। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसील के सभी लेखपालों सहित कर्मचारियों को हिदायत दिया कि छोटे-छोटे मामले को लेकर किसी को ज्यादा परेशान न करें। समाधान दिवस में कुल 15 अधिकारी अनुपस्थिति रहे। वहीं डीएम ने एई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

    Hero Image
    बलिया: सिकंदरपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनसमस्याएं सुनते डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार एवं एसपी ओमवीर सिंह।

    संवाद सूत्र, सिकंदरपुर (बलिया)। तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में मुख्य समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें ज्यादातर मामले चकबंदी संबंधी आए। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसील के सभी लेखपालों सहित कर्मचारियों को हिदायत दिया कि छोटे-छोटे मामले को लेकर किसी को ज्यादा परेशान न करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाधान दिवस में कुल 15 अधिकारी अनुपस्थिति रहे। समाधान दिवस में कुल 116 मामले आए जिसमें मौके पर छह का निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग से 51, पुलिस विभाग से 17, चकबंदी 15, विद्युत विभाग सात विकास विभाग पांच, नगर पंचायत के पांच, समाज कल्याण के दो, जिला कृषि अधिकारी से जुड़े एक, जिला पूर्ति विभाग से एक व लोक निर्माण विभाग का भी एक मामला आया।

    संपूर्ण समाधान दिवस पर अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के एई राजकुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने को निर्देश दिए।

    कहा कि सरकार की योजनाओं का अनुपालन कराने के लिए कर्मचारी ग्राम पंचायत में बनाए गए निश्चित स्थानों पर अवश्य मौजूद रहें।

    संपूर्ण समाधान दिवस पर नौ मामलों में एक का निस्तारण

    बैरिया तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल नौ मामले आए। इसमें मात्र एक का निस्तारण किया गया। बैरिया निवासी हरि कंचन सिंह ने शासन के आदेश के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा बैरिया में विद्युत वितरण खंड चार का कार्यालय नहीं खोलने के बाबत प्रार्थना पत्र देकर संबंधित अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

    हरि कंचन सिंह ने बिना नंबर प्लेट चलने वाले ट्रैक्टर व ई रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाने के की भी मांग की। हृदयपुर निवासी चंद्रशेखर यादव ने सार्वजनिक रास्ता को उखाड़ने के मामला प्रस्तुत किया। रामपुर निवासी मारकंडेय प्रसाद ने सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण करने, सुनील यादव टोला फतेह राय द्वारा जमीनी विवाद, रूप पांडे निवासी डोमन टोला राशन कार्ड बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।

    तारकेश्वर मिश्रा निवासी टेगरही ने जमीन की पैमाइश का मामला प्रस्तुत किया। इसी तरह कुल नौ मामले आए। इसमें एक का निस्तारण हुआ। उप जिला अधिकारी सुनील कुमार, तहसीलदार सुदर्शन कुमार, नायब तहसीलदार रजनीश सिंह सहित समस्त उप निरीक्षक व अन्य विभागों के तहसील स्तरीय कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

    एसडीएम ने सुनी समस्याएं, 15 में एक मामले का निस्तारण

    एसडीएम निशांत उपाध्याय ने आमजन की समस्याओं को सुने और तत्काल इसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। अधिकांश मामले अतिक्रमण, भूमि पर अवैध कब्जा, पैमाइश और भूमि विवाद से संबंधित रहा। इसके निस्तारण के लिए एसडीएम ने राजस्व टीम को सख्त हिदायत दी। कुसुम देवी ग्राम खूंटा बहोरवा निवासी ने अंत्योदय कार्ड चयन के लिए गांव के सचिव द्वारा रिपोर्ट देने में हीलाहवाली करने की शिकायत की। एसडीएम ने एडीओ पंचायत मनोज सिंह को अपने स्तर से निस्तारण के निर्देश दिए।

    इसे भी पढ़ें: IPS विपिन ताडा की बड़ी कार्रवाई, अधिकारियों से घटना छिपाने पर चौकी प्रभारी समेत दो को किया सस्पेंड