Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS विपिन ताडा की बड़ी कार्रवाई, अधिकारियों से घटना छिपाने पर चौकी प्रभारी समेत दो को किया सस्पेंड

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 10:11 AM (IST)

    IPS Vipin Tada मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी को 1150 लाख रुपये की लूट और छह दिन पहले हुई मारपीट की घटना को अधिकारियों से छिपाने पर सस्पेंड कर दिया है। वहीं सरकारी पिस्टल के गलत रखरखाव पर एक सिपाही को भी सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच बैठाई है। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

    Hero Image
    सूर्या बार में शराब पीकर नशे में धुत होकर निकला था सिपाही, लापरवाही पर सस्पेंड

    जागरण संवाददाता, मेरठ। दो दिन पहले 11, 50 लाख रुपये की लूट और छह दिन पहले हुई मारपीट की घटना को अधिकारियों से छिपाने पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। वहीं, सरकारी पिस्टल के गलत रखरखाव पर एक सिपाई को भी सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच बैठाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिसाड़ी गेट की समर गार्डन चौकी क्षेत्र स्थित नूरनगर अंडरपास के पास 27 जनवरी को 10-12 बदमाशों ने एक व्यक्ति से मारपीट कर दी थी। घायल को स्वजन ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं, 30 जनवरी को एक व्यक्ति से 11,50 लाख रुपये की लूट की घटना को चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी ने उच्चाधिकारियों से छिपाए रखा।

    चौकी प्रभारी के कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर एसएसपी डा. विपिन ताडा ने चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

    वहीं, पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी नीरज कुमार के सुरक्षा ड्यूटी में रहते हुए सरकारी पिस्टल का गलत रख रखाव में गंभीर लापरवाही बरतते हुए घटना की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को नहीं देने पर सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने चौकी प्रभारी और सिपाही पर विभागीय जांच भी बैठा दी है।

    बार से नशे में धुत होकर निकला सिपाही

    सड़क हादसे में घायल सिपाही नीरज सैनी की कुंडली पुलिस ने खंगाल ली है। गुरुवार शाम करीब सात बजे रेस्टोरेंट व्यापारी को घर छोड़कर नीरज सूर्या बार में पहुंचा था। वहां बैठकर जमकर शराब पी। उसके बाद पौने नौ बजे वहां से निकल कर फूलबाग कालोनी में दोस्त के घर पहुंचा। यहां भी शराब पी। रात पौने दस बजे नशे में धुत होकर बाइक पर गंगानगर के लिए निकल पड़ा।

    गंगानगर एक्सटेंशन पर आइआइएमटी कालेज के पास सिपाही की बाइक घोड़े से टकरा गई। हादसे में घोड़े की मौत हो गई, जबकि नीरज भी घायल हो गया। इसी दौरान सिपाही की सरकारी पिस्टल गुम हो गई। तलाशने के बाद भावनपुर थाने में पिस्टल चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया। सिपाही ने पिस्टल गुम होने के बाद भी रातभर हादसे को छिपाए रखा। प्रकरण में लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।

    2016 बैच का उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही नीरज सैनी वर्तमान में तेजगढ़ी स्थित सूर्या रेस्टोरेंट एंड बार के मालिक सतीश तेवतिया का गनर है। मूल रूप से मुरादाबाद निवासी सिपाही नीरज गंगानगर में रहता है।

    गुरुवार रात आइआइएमटी गेट नंबर चार के पास घर लौटते समय सिपाही की बाइक घोड़े से टकरा गई। नीरज के अनुसार, हादसे के दौरान उसकी सरकारी पिस्टल खो गई। भावनपुर थाने में पिस्टल चोरी का मुकदमा अज्ञात में दर्ज किया गया। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि पूरे प्रकरण में सिपाही की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।

    इसे भी पढ़ें: चूहों की बलि मांगने वाले ट्रेनी IPS पर एक्शन! मामले का DGP प्रशांत कुमार ने लिया संज्ञान; SSP को सौंपी जांच