जागरण संवाददाता, बलिया। शहर बलिया को जल जमाव से मुक्ति रखने के लिए नाला निर्माण और सफाई में करोड़ों खर्च हुए, लेकिन लोगों को जलजमाव से राहत नहीं है। बारिश में शहर के सभी हिस्सों में भयंकर जल जमाव हो जा रहा है। ऐसे में लोगों की मुसीबत बढ़ जा रही है। शहर में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद से सड़कों पर जलजमाव के कारण वाहन रेंगते हुए दिखे।
एनएच-31 सहित मोहल्लों में और सरकारी कार्यालयों के सामने भी पानी भर गया। इससे आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नाले की सफाई ठीक से नहीं होने के कारण यह स्थिति है। एक घंटा की बारिश होने पर अगले पांच दिन तक लोगों को जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है।
जिला अस्पताल में जलजमाव से परेशान मरीज
बारिश के बाद जिला अस्पताल में जलजमाव हो गया। ऐसे में मरीजों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। परिसर में लगे पानी के बीच मरीज व तीमारदार परेशान दिखे। यह स्थिति देखकर भी जिम्मेदार गंभीर नहीं हो रहे हैं।
गोपाल बिहार कालॉनी की हालत दयनीय
शहर के गोपाल बिहार कॉलोनी में कई जनप्रतनिधियों के भी आवास हैं। यहां नाली सफाई में हुई लापरवाही और क्षतिग्रस्त मार्गों के कारण संपर्क मार्ग पर हल्की बारिश में भी जलजमाव हो जा रहा है। इससे पूरे मोहल्ले के लोग परेशान हैं।
स्कूल-कॉलेजों में पठन-पाठन प्रभावित
शहर के एलडी कॉलेज, एससी कॉलेज, जीआईसी, जीजीआईसी, नागाजी जीराबस्ती समेत अन्य स्कूलों में जलजमाव की समस्या से पठन-पाठन भी काफी प्रभावित हुआ। जलजमाव के बीच ही बच्चों और शिक्षकों को स्कूल पहुंचना पड़ा।
सरकारी कार्यालयों के सामने लगा पानी बारिश के कारण सरकारी कार्यालयों में भी बारिश का पानी जमा हो जा रहा है। कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन, पीडब्ल्यूडी डाकबंगला, परेड ग्राउंड, दमकल परिसर, कृषि विभाग, बीएसए कार्यालय समेत सरकारी कार्यालयों में जलजमाव है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।