Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलजमाव से मुक्ति दिलाने में खर्च हुए करोड़ों रुपये, फिर भी बारिश में डूब रहा शहर

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:55 PM (IST)

    बलिया में करोड़ों खर्च के बाद भी जलजमाव की समस्या बरकरार है। बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में पानी भर गया जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। जिला अस्पताल और गोपाल बिहार कॉलोनी में भी जलभराव से हालात खराब हैं। स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में भी पानी जमा होने से कामकाज प्रभावित हुआ है।

    Hero Image
    जलजमाव से मुक्ति दिलाने को करोड़ों खर्च करने के बाद भी बारिश में डूब रहा शहर

    जागरण संवाददाता, बलिया।  शहर बलिया को जल जमाव से मुक्ति रखने के लिए नाला निर्माण और सफाई में करोड़ों खर्च हुए, लेकिन लोगों को जलजमाव से राहत नहीं है। बारिश में शहर के सभी हिस्सों में भयंकर जल जमाव हो जा रहा है। ऐसे में लोगों की मुसीबत बढ़ जा रही है। शहर में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद से सड़कों पर जलजमाव के कारण वाहन रेंगते हुए दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएच-31 सहित मोहल्लों में और सरकारी कार्यालयों के सामने भी पानी भर गया। इससे आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नाले की सफाई ठीक से नहीं होने के कारण यह स्थिति है। एक घंटा की बारिश होने पर अगले पांच दिन तक लोगों को जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है।

    जिला अस्पताल में जलजमाव से परेशान मरीज

    बारिश के बाद जिला अस्पताल में जलजमाव हो गया। ऐसे में मरीजों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। परिसर में लगे पानी के बीच मरीज व तीमारदार परेशान दिखे। यह स्थिति देखकर भी जिम्मेदार गंभीर नहीं हो रहे हैं।

    गोपाल बिहार कालॉनी की हालत दयनीय

    शहर के गोपाल बिहार कॉलोनी में कई जनप्रतनिधियों के भी आवास हैं। यहां नाली सफाई में हुई लापरवाही और क्षतिग्रस्त मार्गों के कारण संपर्क मार्ग पर हल्की बारिश में भी जलजमाव हो जा रहा है। इससे पूरे मोहल्ले के लोग परेशान हैं।

    स्कूल-कॉलेजों में पठन-पाठन प्रभावित

    शहर के एलडी कॉलेज, एससी कॉलेज, जीआईसी, जीजीआईसी, नागाजी जीराबस्ती समेत अन्य स्कूलों में जलजमाव की समस्या से पठन-पाठन भी काफी प्रभावित हुआ। जलजमाव के बीच ही बच्चों और शिक्षकों को स्कूल पहुंचना पड़ा।

    सरकारी कार्यालयों के सामने लगा पानी बारिश के कारण सरकारी कार्यालयों में भी बारिश का पानी जमा हो जा रहा है। कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन, पीडब्ल्यूडी डाकबंगला, परेड ग्राउंड, दमकल परिसर, कृषि विभाग, बीएसए कार्यालय समेत सरकारी कार्यालयों में जलजमाव है।

    यह भी पढ़ें- भूसा लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से बड़ा हादसा, आग लगने से जिंदा जला चालक; दो महिला समेत तीन झुलसे