Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिया से जुड़े हैं छत्तीसगढ़ महादेव बैटिंग एप के तार, तीन जालसाजों की तलाश में पुल‍िस

    Updated: Fri, 16 May 2025 03:50 PM (IST)

    बलिया साइबर टीम ने महादेव बेटिंग ऐप की जांच में एक बड़ी सफलता हासिल की है। बक्सर के आईसीआईसीआई बैंक में खाता खुलवाकर पांच करोड़ से अधिक का लेन-देन करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी बहन की शादी का बहाना बनाकर खाता खुलवाता था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    तीन जालसाजों की तलाश में जुटी पुल‍िस।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता बलिया। महादेव बेटिंग एप की जांच के दौरान बलिया साइबर टीम के हाथ भी कुछ सुराग लगे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश के दुर्ग जिले में भिलाई थाना क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी बृजेश कुमार यादव उर्फ जसवंत पुत्र जवाहर यादव की गिरफ्तारी के बाद साइबर टीम अहम जानकारी हाथ लगी है। टीम अन्य तीन आरोपितों की तलाश में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के बृजेश कुमार यादव उर्फ जसवंत ने बलिया के रामपुर महामल गांव निवासी बृजेश से बहन की शादी करने के बहाने मिला था। इसके बाद गांव के ही राजीव कुमार के संपर्क में आया। इसके पश्चात वह बक्सर स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा में 2023 में खाता खोलवाकर मई 2023 से अक्टूबर 2023 तक छह महीने में पांच करोड़ रुपये का लेन-देन किया है। अधिक लेन देन होने के कारण फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (एफआइयू) दिल्ली ने खाते को फ्रिज कर दिया। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। खाताधारकों की पूरी हिस्ट्री खंगाली गई।

    पीड़ितों ने बताया कि खाता खोला था, लेकिन उसके रिकार्ड अब जसवंत के पास ही था। जांच में एफआइओ ने 300 पन्नों के बैंक स्टेटमेंट निकाले गए। साइबर टीम ने बृजेश उर्फ जसवंत को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने चार अन्य आरोपितों का नाम भी बताया है। मुकदमा दर्ज कर साइबर टीम जांच कर रही है। चारों आरोपित छत्तीसगढ़ के ही हैं। जालसाज के अनुसार उसने 20 लोगों का खाता बक्सर में खोलवाया है।

    इसका संचालन वह खुद करता था। स्टेटमेंट में यह बात सामने आई है कि उसमें बहुत लोगों से पैसा मंगाया गया है। इससे लग रहा है कि आनलाइन गेम या सट्टेबाजों से पैसे मंगाए गए हैं। मामला महादेव बेटिंग एप से जुड़ा लग रहा हैं। फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

    बक्सर के बैंक में खोलवाते हैं खाते

    जालसाज बिहार के बक्सर आईसीआईसीआई बैंक में कोई लालच ऋण दिलाने का लालच देकर खाता खुलवाते थे। इसके बाद बैंक पासबुक, एटीएम आदि रिकॉर्ड अपने पास रखते थे। अब तक बीस से अधिक मामले सामने आए हैं। इसकी जांच चल रही।

    क्या है महादेव बैटिंग ऐप

    महादेव बेटिंग ऐप एक आनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया ऐप है। इस पर साइन इन करने वाले यूजर्स पोकर, चांस गेम्स और कार्ड गेम्स जैसे कई गेम खेल सकते थे। इस ऐप के जरिए क्रिकेट, फुटबाल , बैडमिंटन, टेनिस, जैसे खेलों में सट्टेबाजी भी की जाती थी। इस ऐप पर प्रवर्तन निदेशालय की नजर है। यह छत्तीसगढ़ से ही सुर्खियों में आया है।

    साइबर टीम ने जालसाजों की तलाश में है। एक आरोपित को गिरफ्तारी कर ली गई है। अन्य की तलाश की जा रही है। तथ्य महादेव बेटिंग एप की ओर इशारा कर रहे हैं। जब तक कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ नहीं लगते है, कुछ कहना जल्दबाजी होगी।- कृपाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक, बलिया।

    यह भी पढ़ें: Ballia News: धोखाधड़ी कर 2.25 करोड़ रुपये निकालने में युवक गिरफ्तार, नौ सिम कार्ड और तीन एटीएम कार्ड बरामद