मोबाइल पर वीडियो देख रही थी महिला, पति ने जड़ दिया थप्पड़ तो उठाया खौफनाक कदम; सब रह गए सन्न
बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में रूनी देवी नामक एक महिला ने पति से मोबाइल विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पति ने पत्नी को ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, नवानगर (बलिया)। बलिया के नवानगर में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के महथापार गांव में रविवार की रात में पति से मोबाइल को लेकर हुए विवाद के बाद महिला ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले गए। वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन स्वजन एक निजी अस्पताल में लेकर चले गए, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
स्वजनों के अनुसार, महिला रूनी देवी (27) घर में मोबाइल पर वीडियो देख रहीं थी। उसी समय पति धर्मेंद्र वर्मा माेबाइल मांगने लगा। इसको लेकर पति व पत्नी में विवाद हो गया। गुस्से में पति ने पत्नी को थप्पड़ जड दिया। इससे नाराज होकर महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। महिला को दो पुत्रियां हैं। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लिया है।
एसएचओ प्रवीण सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतका के पति को हिरासत में लिया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।