Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानाध्यपक से लूट और हत्या के मामले में फरार बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई लगी गोली

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:57 AM (IST)

    बलिया में 16 सितंबर को प्रधानाध्यापक देवेंद्र यादव की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उभांव थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश नितीश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया जिसके पैर में गोली लगी है। पूछताछ में पता चला कि नितीश और उसके साथियों ने मिलकर देवेंद्र यादव की हत्या की थी और कई लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया था।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली। फोटो- पुलिस

    जागरण संवाददाता, बलिया। उभांव थाना के साहुंपुर के पास 16 सितंंबर को दोपहर बाद देवरिया से बेल्थरारोड आ रहे प्रधानाध्यक देवेंद्र यादव की सोने की चेन लूटकर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर चार टीमें लगाई गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की रात उभाव पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आ रहे व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह पुलिस को देख बाइक तेज कर भागने लगा। पुलिस टीम उसका पीछा किया गया तो वह फायरिंग कर दिया।

    जवाबी कार्रवाई में नितीश कुमार सिंह कुमार सिंह निवासी टोला नन्दपुर कुकर घाटी थाना खामपार, देवरिया के दाहिने पैर में गोली लगी। इसके साथ बाइक पर बैठा एक अन्य बदमाश विकास सोनकर निवासी बहरज, देवरिया मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

    यह भी पढ़ें- महुआचाफी कांड: तस्करों को निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचाता था पिकअप चालक अजहर, तेज रफ्तार में भगाने में था माहिर

    पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश नितिश कुमार सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर 16 सितंबर को महिला अध्यापक राधिका वर्मा के गले से सोने की चेन छीनी थी। इसी दिन साहूंपुर में अध्यापक देवेन्द्र प्रताप यादव एवं महिला अध्यापक कंचन सिंह से सोने की चेन व अंगूठी लूट ली तथा देवेन्द्र प्रताप यादव की गोली मारकर हत्या कर दिया था।

    घायल बदमाश का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। उसके पास से एक पिस्टल, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर  की बाइक के साथ 12 हजार रुपये नकद बरामद किया गया।