Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ballia News: बलिया के लोगों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने दिया ये खास तोहफा, मिली हरी झंडी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 03:10 PM (IST)

    Ballia News क्षेत्र के सात स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को रेलवे ने स्वीकृति दी है। लोकसभा सत्र के पहले दिन सोमवार को सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा की पहल पर सात एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हुआ है। सांसद ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव राव से इसके लिए निवेदन किया था। इसका आदेश भी रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया। इससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

    Hero Image
    बलिया के लोगों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने दिया ये खास तोहफा, मिली हरी झंडी

    संवाद सूत्र, बेल्थरारोड (बलिया) : क्षेत्र के सात स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को रेलवे ने स्वीकृति दी है। लोकसभा सत्र के पहले दिन सोमवार को सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा की पहल पर सात एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव राव से इसके लिए निवेदन किया था। इसका आदेश भी रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया। इससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। अब बेल्थरारोड से मुंबई और पुणे का सफर अब आसान हो जाएगा।

    बेल्थरारोड, सलेमपुर और भटनी रेलवे स्टेशन पर पुणे, दुर्ग और एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन रुकेगी। 11081/82 लोकमान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस और 11037/38 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन अब बेल्थरारोड में रुकेगी। जबकि 18201/02 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस ट्रेन और 11059/60 लोकमान्य तिलक छपरा गोदान एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अब सलेमपुर हो गया है।

    इसे भी पढ़ें: कनाडा के आरोपों पर क्या बोला अमेरिका? PM ट्रूडो की हिमाकत का भारत ने दिया करारा जवाब

    इन दोनों ट्रेनों का पहले से ही बेल्थरारोड में ठहराव सुनिश्चित है। 11123/24 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन का भाटपार रानी रेलवे स्टेशन, 19489/90 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस का भटनी रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा।

    भाजपा नेता और नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्ता सहित तमाम लोगों ने इस पर खुशी व्यक्त किया है।