बलिया में गैंगवार में हुई थी टेंट व्यापारी की हत्या, 6KM तक दोनों गुटों के बीच 10 राउंड गोलियां चलीं
बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र में दो गुटों की फायरिंग में एक टेंट व्यवसायी की मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चंदे को लेकर दोनों गुटों में पहले से विवाद था।

जागरण संवाददाता, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के चंदवक से लेकर निरुपुर ढाले तक तीस मिनट तक करीब छह किमी दस राउंड गालियां चलाई गई। दहशत में आसपास के गांव के लोग अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था।
चट्टी पर आमने-सामने हुए दोनों गुटों के बीच जमकर फायरिंग की गई थी। इसी बीच आवाज सुनकर पहुंचे टेंट व्यवसायी सुनील यादव को गोली लग गई। मृतक के पिता शिवशंकर यादव की तहरीर पर पंकज राय निवासी रैपुरा और लक्ष्मी नारायण चौबे, नीरज चौबे, अजीत चौबे निवासी सीताकुंड, श्रवण दुबे निवासी निरुपुर सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस आरोपित पंकज राय की पत्नी और चाचा को हिरासत में ले लिया है। उनकी वैगनार कार भी पुलिस जब्त कर लिया है। इस मामले में लापरवाही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने उप निरीक्षक रवि वर्मा, उदय प्रताप सिंह और आरक्षी अरविंद यादव एवं अजय यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पोस्टमार्टम होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच शव का अंतिम संस्कार कराया गया। सुरक्षा को लेकर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
एक्सप्रेस वे पर बैठ दो घंटे तक किया था इंतजार, ईंट भट्ठा से निकलते ही किया था पीछा
गांव के लोगों ने बताया कि चंदा को लेकर फरवरी में हुए विवाद को लेकर दोनों गुटों के बीच तनातनी की स्थिति बनी रही। शनिवार को दो घंटे तक एक्सप्रेस वे पर स्कार्पियो पर बैठकर बदमाश ईंट भट्ठा व्यवसायी पंकज राय का इंतजार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- प्रधानाध्यपक से लूट और हत्या के मामले में फरार बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई लगी गोली
वह चंदवक स्थित ईंट भट्ठा से निकलकर जैसे ही एक्सप्रेस वे पर पहुंचे कि स्कार्पियो सवारों ने पीछा कर लिया। निरूपुर बिगही मार्ग पर कई बार ओवरटेक करना चाहे लेकिन सिंगल सड़क होने के कारण वह सफल नहीं हो पाए। इस बीच निरूपुर चट्टी पर दोनों गुटों के बीच फायरिंग होने लगी।
इसी बीच जन्मदिन से लौटे सुनील यादव वहां पहुंच गए। किसी की गोली उनके सीने में लग गई। पुलिस के अनुसार चैनछपरा सीताकुंड निवासी लक्ष्मीनारायण चौबे और पकंज राय निवासी रैपुरा के मध्य फरवरी में मारपीट हुई थी। इस मामले में दोनों पक्षों से सात-सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी मामले को लेकर शनिवार की रात भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था।
आरोप है कि मामला दर्ज होने के बाद भी दोनों पक्षों पर पुलिस की ओर से निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की गई थी। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि लापरवाही मिलने पर पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।