Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ballia Farmer Murder: किसान की हत्या मामले में एक्‍शन शुरू, महिला सहित पांच पर मुकदमा दर्ज

    Updated: Wed, 21 May 2025 03:20 PM (IST)

    बलिया के फेफना में किसान रामविलास सिंह की हत्या नलकूप पर सोते समय हुई। छोटे बेटे ने बड़े भाई और अन्य रिश्तेदारों पर संपत्ति विवाद में हत्या का आरोप लगा ...और पढ़ें

    Hero Image
    किसान की हत्या के मामले में महिला सहित पांच पर मुकदमा।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, फेफना (बलिया)। थाना क्षेत्र के औदी गांव में निजी नलकूप पर सो रहे किसान रामविलास सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने महिला सहित पांच पर मुकदमा दर्ज किया है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। संदिग्ध तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के छोटे पुत्र अजीत कुमार सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके बड़े भाई अमित कुमार सिंह, भाभी सिंधु, भतीजे आदित्य सिंह और उनके साले रोशन सिंह व राजेश सिंह मिलकर उसके पिता की हत्या की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया कि वह बेगूसराय (बिहार) में अध्यापक हैं। जमीन बेचने से इनकार करने पर उसके भाई और अन्य आरोपितों ने हत्या करने की साजिश की थी। आरोप लगाया कि घटना के दिन उसके पिता रात में ट्यूवेल पर सोने चले गए थे, जहां क्रूरतापूर्वक उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

    उधर, घटना के बाद से ही आरोपित बड़ा बेटा मोबाइल आफ कर फरार हो गया है। गांव के लोंगों का कहना है कि एक दिन पहले कर्ज में डूबे बेटे ने फेसबुक पर वीडियो भी प्रसारित किया था। कुछ देर बाद डिलीट भी कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: Ballia News: भ्रष्टाचार और वसूली में 50 पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई, फिर भी नहीं थम रही तस्करी