Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ballia News: भ्रष्टाचार और वसूली में 50 पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई, फिर भी नहीं थम रही तस्करी

    Updated: Tue, 20 May 2025 04:26 PM (IST)

    बलिया जिले में भ्रष्टाचार और शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जयप्रकाशनगर चौकी प्रभारी द्वारा शराब भरी पिकअप वैन को छोड़ने के मामले में जा ...और पढ़ें

    Hero Image
    भ्रष्टाचार और वसूली में 50 पुलिस कर्मियों पर हो चुकी है कार्रवाई।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता बलिया। यूपी-बिहार सीमा पर नरही वसूली कांड के बाद जिले में भ्रष्टाचार एवं शराब तस्करी में संलिप्त 50 से अधिक पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई, लेकिन सीमा पर शराब, पशु तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। जयप्रकाश नगर चौकी पुलिस की शराब तस्करी के मामले में चल ही जांच भी फाइलों में उलझ गई। सात दिसंबर को बिहार जा रही शराब भरी पिकअप वैन को छोड़ दिया गया था। वीडियो प्रसारित होने के बाद पूरी पुलिस चौकी काे ही निलंबित कर दिया गया था लेकिन अभी तक उसकी पूरी जांच नहीं की जा सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी- बिहार सीमा पर नरही, बैरिया, दोकटी, हल्दी, सहतवार, रेवती, उभांव के अलावा जयप्रकाश नगर, काेरंटाडीह सहित अन्य चौकियां सबसे कमाऊ की श्रेणी में आती। यहां पर हर पुलिस अधिकारियों की नजर टिकी रहती है। पिछले दिनों ओमवीर सिंह ने एसओजी टीम में शामिल सिपाही सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था। साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए जांच सीओ को सौंपी है। इसके पहले भी कई पुलिस कर्मियों को शराब की तस्करी में संलिप्तता और भ्रष्टाचार में कार्रवाई हुई है। इसके बाद भी सीमा पर तस्करी का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। एसपी ओमवीर सिंह की ओर से तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। चेताया गया है कि जिस भी पुलिस कर्मी की संलिप्तता मिलेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    तस्कर तक नहीं पहुंची पुलिस

    नरही थाने में पिछले दिनों कंबल में छिपाकर बिहार भेजी जा रही 300 पेटी शराब को व्यापार कर की टीम ने पुलिस को सौंपी थी। पुलिस चालक और कंटेनर को बरामद कर सीज कर दिया था लेकिन दो महीने बाद पुलिस मास्टरमाइंड तक नहीं पहुंच सकी। आखिर कंबल के अंदर छिपाकर शराब बिहार कौन भेज रहा था? इसका जवाब अभी तक पुलिस के पास नहीं है। पुलिस चालक और सेल्समैन के गिरफ्तार कर लेती है लेकिन मास्टरमाइंड पर हाथ डालने से कतराती है।

    जिले में अब तक की गई कार्रवाई

    • 24 जुलाई 2024 से सात दिसंबर तक एसपी द्वारा की गई कार्रवाई
    • 25 जुलाई- नरही थानाध्यक्ष समेत 23 पर मुकदमा।
    • 26 जुलाई -नरही थाानाध्यक्ष, कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज, एक एसआइ समेत 11 पुलिसकर्मी निलंबित।
    • छह अक्टूबर- टीएसआइ कार्यालय में तैनात आरक्षी निलंबित।
    • 18 अक्टूबर- हल्दी थानाध्यक्ष व जापलिनगंर चौकी इंचार्ज संस्पेंड।
    • 19 अक्टूबर- कैदी के भागने के आरोप में आरक्षी निलंबित।
    • 21 अक्टूबर- सुखपुरा तीन महिला आरक्षी समेत छह आरक्षी निलंबित।
    • 03 नवंबर-भीमपुरा थाना के प्रशिक्षु उप निरीक्षक व एक आरक्षी निलंबित।
    • 10 नवंबर- सिकंदरपुर थाना के दो आरक्षी निलंबित।
    • 28 नवंबर- नरही थाना के दो आरक्षी निलंबित, भेजे गए थे जेल।
    • 07 दिसंबर- बैरिया के जयप्रकाशनगर चौकी के प्रभारी व चार आरक्षी निलंबित।
    •  15 मई- 2025- एसओजी सिपाही सहित चार आरक्षी निलंबित