Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं विधायक और मंत्री हूं, मैं शहर में ही हूं और मुझे बताए ब‍िना ही...', PWD के इंजीन‍ियर पर क्‍यों भड़के परिवहन मंत्री?

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:45 PM (IST)

    बलिया में कटहल नाला पर बने नए पुल को चालू करने पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भड़क गए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई और रसड़ा के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह पर आरोप लगाया कि उनके इशारे पर पुल खोला गया। मंत्री ने अधिकारियों पर उनकी और अन्य स्थानीय नेताओं की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया।

    Hero Image
    कटहल नाला का नया पुल चालू करने पर अधिशासी अभियंता पर भड़के परिवहन मंत्री।- वीड‍ियो ग्रैब (सोशल मीड‍िया)

    जागरण संवाददाता, बलिया। कटहल नाला के पुराने पुल के पास बाढ़ के कारण जलकुंभी जमा होने और वाहनों के दबाव के कारण आई दरार के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने आपदा विभाग की रिपोर्ट पर उसी के बगल में बने नए पुल को मंगलवार की रात से चालू करा दिया। इस बात की जानकारी होने पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भड़क गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुल चालू होने के कुछ देर बाद ही आधी रात को प्रशासनिक अमला के साथ पहुंचे मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के प्रकाश की जमकर फटकार लगाई। मंत्री ने पुल को चालू कराने के पीछे रसड़ा के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह पर आराेप लगाया। कहा कि मुझे पता है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी किसके इशारे पर चल रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि मै यहां का विधायक और मंत्री हूं। मैं शहर में ही हूं और बिना बताए पुल खुलवा दिया गया। इस पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की बात भी कही। मंत्री ने कहा कि वर्ष 2015 से पूर्व भुगतान के बावजूद शहर में एक नाली तक नहीं बनी है। इस सरकार में कोई अधिकारी इतना शक्तिशाली कैसे हो सकता है? वह मंत्री, विधायक और यहां तक कि नगर पालिका अध्यक्ष की भी अनदेखी कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- Flood in UP: बाढ़ के पानी से भरे नाले में गिरने से व्यक्ति की मौत, परिवार का एकमात्र सहारा था मृतक