Flood in UP: बाढ़ के पानी से भरे नाले में गिरने से व्यक्ति की मौत, परिवार का एकमात्र सहारा था मृतक
बलिया के तीखा गांव में दुकान बंद कर घर लौट रहे 50 वर्षीय व्यक्ति की बाढ़ के पानी से भरे नाले में गिरने से मौत हो गई। मृतक बम भोला खरवार फेफना चट्टी पर पान की दुकान चलाते थे और परिवार का एकमात्र सहारा थे। इस घटना से गांव में मातम छा गया है और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

जागरण संवाददाता, फेफना (बलिया)। क्षेत्र के तीखा गांव में मंगलवार की देर शाम दुकान बंद कर घर लौटते समय बाढ़ के पानी से भरे नाले में गिरने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम छा गया। मृतक परिवार में इकलौता कमाने वाला सदस्य था।
तीखा निवासी बम भोला खरवार बाजार में स्थित अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। तीखा गांव में जाने वाले मार्ग पर पहले से ही बाढ़ का पानी भरा हुआ है। अंधेरे में जा रहे बम भोला सड़क के किनारे बाढ़ के पानी भरे नाले में गिर गए।
उनके पीछे से जा रहे लोगों ने नाले में गिरे बम भोला को निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक फेफना चट्टी पर पान की दुकान चला कर परिवार का भरण-पोषण करता था। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। पत्नी-बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।