Smart Meter लगने के बाद अब भारी पड़ रही ये लापरवाही, यूपी के इस जिले में 1680 उपभोक्ताओं की कट गई बिजली
Smart Meter News बलिया के नगरा क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल जमा न करने वालों पर ऑनलाइन कार्रवाई हो रही है। एक सितंबर को 1680 उपभोक्ताओं की बिजली बिल न जमा करने पर कट गई जिसमें उप डाकघर भी शामिल है। 25 हजार रुपये जमा करने पर बिजली चालू हुई। उप डाकघर पर 80 हजार रुपये बकाया है।

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया)। क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगने के बाद अब बिल न जमा करने वालों पर ऑनलाइन कार्रवाई शुरू हो गई है। वहीं, अब सरकारी दफ्तरों के भी कनेक्शन बिल जमा न करने पर स्वतः कट जा रहे हैं।
एक सितबंर को करीब 1680 उपभोक्ताओं की बिजली बिल नहीं जमा करने पर स्वत: बंद हो गई। इसमें नगरा का उप डाकघर भी शामिल है। उप डाक अधीक्षक ने 25 हजार रुपये जमा किए तो बिजली शाम को ठीक चालू हुई। उप डाकघर पर 80 हजार रुपये बिजली बिल बकाया है।
नगरा, सलेमपुर, दिलमनमधुकीपूर, रनऊपुर, कसौंडर, गौरामदनपुरा विद्युत उपकेंद्रों पर के पहले चरण में 13 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ता ऑनलाइन या ऑफलाइन बिल जमा कर देंगे तो उनका कनेक्शन स्वत: ही जुड़ जाएगा। एसडीओ नगरा अशोक कुमार राम ने बताया कि रोजाना निगरानी करके बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। ऐसे में बिल को लेकर सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।