Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Balia Murder Case: बलिया में पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या, दरवाजे पर पड़ा था दोनों का शव

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 03:45 PM (IST)

    बलिया के खेजुरी थाना क्षेत्र के बहेरी मासुमपुर गांव में एक बुजुर्ग दंपति का शव उनके घर में मिला। शनिवार की रात करीब 9.30 बजे की यह घटना है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह और एएसपी अनिल कुमार झा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। पुलिस को अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।

    Hero Image
    पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या, दरवाजे पर पड़ा था दोनों का शव

    संवाद सूत्र, बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के बहेरी मासुमपुर गांव में शनिवार की रात लगभग 9.30 बजे पति-पत्नी का शव घर पर पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलते ही गांव में खलबली मच गई। भाई राधेश्याम चौरसिया की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी ओमवीर सिंह, एएसपी अनिल कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य इकठ्ठा किया। घटना का राजफाश करने के लिए पुलिस टीम जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मासुमपुर गांव निवासी श्यामलाल चौरसिया 62 वर्ष अपनी पत्नी बासमती देवी 55 वर्ष के साथ घर पर रहते थे। पुत्र दीपू चौरसिया एयर फोर्स आगरा में तैनात हैं। जबकि पुत्री अमृता चौरसिया की शादी हो चुकी है और वह कोलकाता में रहती है। घटना के समय सिर्फ पति और पत्नी ही घर पर थे। ऐसे में हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।

    पुलिस का अनुमान है कि हमलावर दो या तीन की संख्या में हो सकते हैं। दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के कई निशान थे। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई है। इसमें एएसपी अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार, स्वाट टीम, सर्विलांस टीम शामिल है। घटना के बाद मृतक के बड़े भाई राधेश्याम चौरसिया ने 10 के करीब पुलिस को यह सूचना दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि किसी ने आवाज देकर दरवाजा खोलवाया था। मृतक श्यामलाल चौरसिया छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करते थे।

    घटना के एंगल से पुलिस को पता चल रहा है कि ट्यूशन रूम में बैठने के बाद ही हमलावरों ने उन पर प्रहार करना शुरू किया होगा। पति के शव से लगभग पांच फीट की दूरी पर पत्नी का शव पड़ा था। श्यामलाल चौरसिया का ससुराल अमृत पाली कोतवाली क्षेत्र बलिया में है, जहां उन्हें ससुराल से उपहार में कुछ जमीन मिली थी।

    पुलिस जमीन के प्रकरण में भी जांच कर रही है, लेकिन स्वजनों की ओर से इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। मुतक का पुत्र घटना की जानकारी होने पर ट्रेन से घर वापस आ रहा था। मोबाइल पर काल करने पर बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन घर जाने के बाद ही वह स्थिति को स्पष्ट कर पाएंगे। इतना कहकर रोने लगे।

    बलिया, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया

    खेजुरी के गांव मासूमपुर में सड़क के किनारे एक घर पर एक पुरुष व महिला का शव पड़े होने की सूचना रात में 10 बजे डायल 112 को प्राप्त हुई थी। घटना की गहनता से जांच की जा रही है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। किसी से दुश्मनी की बात भी सामने नहीं आ रही है। पुलिस की टीम जल्द ही घटना का राजफाश करेगी।

    इसे भी पढ़ें: कबसे शुरू हो रहा Lucknow-Kanpur Expressway? नया अपडेट आया सामने; 35 मिनट में पूरा होगा 91 क‍िमी का सफर