Ballia News: बहन पर शादी करने का दबाव बना रहा था युवक, चेहरा खराब करने के लिए फेंका था तेजाब
बलिया में तेजाब हमले से झुलसे राजकुमार की मौत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी उसके भाई और बहन समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी भाई के अनुसार राजकुमार उसकी बहन से शादी करने का दबाव बना रहा था और चेतावनी के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। तंग आकर उन्होंने उसे सबक सिखाने के लिए तेजाब फेंक दिया।

जागरण संवाददाता, बलिया। तेजाब से झुलसे राजकुमार की मौत के दूसरे दिन पुलिस ने मुख्य आरोपित भाई और उसकी बहन सहित चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित भाई ने पुलिस को बताया कि मृतक राजकुमार उसकी बहन के साथ शादी करने का दबाव बना रहा था।
इसे लेकर उसे कई बार चेतावनी भी दी गई थी। लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा था। वह उसकी बहन को अनावश्यक फोन करके परेशान करने के साथ उसे कई बार कहीं आते जाते समय रास्ते मे घेरकर जबरदस्ती बातचीत करता था।
काफी प्रयास के बाद भी जब उसने उसकी बहन का पीछा नही छोड़ा तो उसने उसे सबक सिखाने की ठान ली और इस तरह उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राजकुमार के चेहरा का खराब करने के लिए तेजाब फेंका था।
उसका इरादा डर पैदा करना था। पुलिस का कहना है कि मृतक के कपड़ों की फोरेंसिक जांच होगी। इसके बाद भी ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में जानकारी मिल पाएगी।
यह भी पढ़ें- बलिया में तेजाब हमले के पीड़ित युवक की मौत, पुलिस पर उठे सवाल, आरोपित पकड़ से बाहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।