Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में एक साथ कई जगहों पर गरजा बुलडोजर, मची अफरा-तफरी; अधिकारियों ने दी ये हिदायत

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 03:43 PM (IST)

    Bulldozer Action उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान जोरों पर है। बलिया नगर पालिका में टीडी कॉलेज चौराहा से ओवर ब्रिज तक सड़क के दोनों तरफ अस्थायी अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। बैरिया में बुलडोजर देखकर दुकानदार खुद ही अतिक्रमण हटाने लगे। नगरा में हनुमान चौक से लेकर घोसी मार्ग के ब्लाक मोड तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।

    Hero Image
    बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई (फोटो - जागरण)

    जागरण संवाददाता, बलिया। जनपद के नगर निकायों में अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में नगरपालिका बलिया में सोमवार को भी अभियान चलाया गया। प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर कृष्णकांत, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार, नायब तहसीलदार प्रदीप यादव, सहायक अभियंता नीरज कुमार, शशि प्रकाश, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अहमद नदीम आदि ने टीडी कालेज चौराहा से ओवर ब्रिज तक सड़क के दोनों तरफ अस्थायी अवैध अतिक्रमण को हटवाया। पुलिस ने पटरी पर खड़े वाहनों का चालान भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेतावनी दी कि अपनी निजी भूमि पर ही दुकान लगाकर दुकानदार व्यापार करें। सभी दुकानदारों से अपनी दुकान के आगे नो पार्किंग जोन का नोटिस लगाने को कहा। सड़क से कम से कम दो मीटर छोड़कर ही पार्किंग करने के लिए अधिकारियों ने निर्देश जारी किया। इसके अलावा चित्तू पांडेय चौराहा से मालगोदाम तिराहा तक भी अतिक्रमण हटवाया गया।

    दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण होने पर 10 हजार रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा। अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद की ओर से 8500 रुपये अर्थदंड वसूल किया गया।

    बैरिया में बुलडोजर देख स्वयं से हटाने लगे अतिक्रमण

    अतिक्रमण के खिलाफ बैरिया में अभियान शुरू कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी बैरिया व कोतवाल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और बुलडोजर लेकर टीम जब बाजार में निकली तो अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदार स्वयं से अपना सामान समेटने लगे। हालांकि इसके लिए तीन दिन पहले प्रचार भी किया गया था। दुकानदार तब सक्रिय हुए जब उनकी दुकान के सामने बुलडोजर खड़ा हुआ। उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, तहसीलदार सुदर्शन कुमार, प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह, अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम, राजस्व निरीक्षक शिवसागर गुप्ता, लेखपाल आकाश सिंह सहित पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

    नगरा में हटाया गया अवैध अतिक्रमण

    शासन के निर्देश पर सोमवार को नगर पंचायत नगरा के अधिशासी अधिकारी त्रिभुवन मिश्रा, नायब तहसीलदार रसडा राजेश यादव व प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह की देखरेख में हनुमान चौक से लेकर घोसी मार्ग के ब्लाक मोड तक अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया।

    दोपहर में अतिक्रमण हटाने वाली टीम जैसे ही सक्रिय हुई, बाजार में खलबली मच गई। सड़क की पटरी पर दोनों तरफ रखी गुमटियों व टीन शेड को हटाया गया। अधिकारियों ने कहा कि दो दिन पहले ही स्वयं से अतिक्रमण हटाने के लिए सभी दुकानदारों को बोला गया था, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। एसआइ राजेश कुमार सिंह, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

    बेल्थरारोड नगर में भी चला अभियान

    नगर पंचायत में भी अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर गरजा। एसडीएम निशांत उपाध्याय की देखरेख में नगर पंचायत ईओ मनोज कुमार पांडेय ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण अभियान चलाया। नगर के चौधरी चरण सिंह तिराहा से मानस मंदिर तक सड़क की पटरियों से स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण सख्ती से हटाया गया। सोमवार के साप्ताहिक बंदी के कारण अधिकांश दुकानें बंद रहीं, लेकिन अभियान चलता रहा। अतिक्रमण अभियान के दौरान कई स्थानों पर बुलडोजर रोकने का भी प्रयास हुआ, लेकिन पुलिस बल को देखकर स्थानीय अतिक्रमणकारी नहीं टिक सके।

    डीएम के निर्देश के बाद भी सिकंदरपुर में नहीं चला अभियान

    जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद नगर पंचायत सिकंदरपुर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान नहीं चलाया गया। इसके चलते सड़क के किनारे ठेले और दुकानदारों को अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। संपूर्ण समाधान दिवस पर नगर निवासी अधिवक्ता जितेश वर्मा ने इसके लिए कई बार आवेदन दिया है। बस स्टेशन चौराहे से जलपा चौक तक जाने वाली सड़क पर ज्यादा अतिक्रमण है।

    मनियर मार्ग पर गांधी आश्रम के समीप बिल्डिंग मैटेरियल रखे जाने से लोगों को दिक्कत हो रही है। अस्पताल तिराहा से आने वाली सड़क पर भी अतिरिक्त है। इसके लिए छह दिन तक अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया गया है, लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदार इसको लेकर गंभीर नहीं हैं। हरिभगवान चौबे, शंभूनाथ मिश्रा, मुन्नीलाल यादव, रामजी वर्मा आदि ने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया है।

    इसे भी पढ़ें: महाकुंभ की तैयारी शुरू, कानपुर से प्रयागराज तक चलेंगी 114 ट्रेनें; सवा लाख श्रद्धालु रोज कर सकेंगे यात्रा