Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ की तैयारी शुरू, कानपुर से प्रयागराज तक चलेंगी 114 ट्रेनें; सवा लाख श्रद्धालु रोज कर सकेंगे यात्रा

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 12:47 PM (IST)

    Mahakumbh 2025 कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रतिदिन 1.25 लाख श्रद्धालु यात्रा कर सकेंगे। 44 जोड़ी मेमू समेत 114 ट्रेनें और 50 अतिरिक्त कोच महाकुंभ 2025 के लिए तैयार रहेंगे। गोविंदपुरी पनकी धाम और अनवरगंज स्टेशनों पर भी महाकुंभ के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए सुरक्षा का भी जबरदस्त इंतजाम किया गया है।

    Hero Image
    महाकुंभ की तैयारी शुरू, कानपुर से प्रयागराज तक चलेंगी 114 ट्रेनें

    शिवा अवस्थी, कानपुर। प्रयागराज में अगले साल महाकुंभ में पुण्य कमाने के लिए उमड़ने वाले जनसमूह को संभालने का इंतजाम रेलवे ने कर लिया है। सेंट्रल से हर दिन सवा लाख श्रद्धालु प्रयागराज जा सकेंगे। इसके लिए 44 जोड़ी मेमू समेत 114 ट्रेनों का परिचालन होगा। साथ में 50 से अधिक कोच खड़े रहेंगे, जो श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर तत्काल नई मेमू के रूप में रवाना किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूंडला, आगरा व बुंदेलखंड के बांदा, हमीरपुर समेत आसपास जिलों तक श्रद्धालुओं को सेंट्रल लाने के विशेष इंतजाम होंगे। गोविंदपुरी, पनकी धाम व अनवरगंज रेलवे स्टेशनों पर दिसंबर आखिर तक व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएंगी।

    प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ को यादगार बनाने के लिए प्रयासरत है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी महाकुंभ को लेकर तैयारियां देख चुके हैं। सेंट्रल स्टेशन के रास्ते प्रयागराज की ओर जाने वाली 70 नियमित ट्रेनों में भी कोच बढ़ेंगे। जल्द वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला आकर स्थिति देखेंगे। गोविंदपुरी, पनकी धाम व अनवरगंज में 50 से अधिक ट्रेनें शिफ्ट होंगी।

    गोविंदपुरी में कार्य अंतिम चरण पर, पनकी में नया भवन

    सेंट्रल स्टेशन परिक्षेत्र में आने वाले गोविंदपुरी व पनकी धाम रेलवे स्टेशनों पर अमृत भारत योजना के तहत पहले चरण का काम दिसंबर आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा। गोविंदपुरी में प्लेटफार्म पर वाशिंग एप्रेन बनाने के लिए अभी 20 से अधिक ट्रेनें दूसरे रूट चल रही हैं। इसे पूरा कर इन ट्रेनों को भी यहीं से चलाया जाएगा। पनकी में निर्मित नए भवन में पुराना बुकिंग कार्यालय शिफ्ट कर दिया है।

    सेंट्रल समेत स्टेशनों पर 21 एटीवीएम

    सेंट्रल स्टेशन समेत आसपास के रेलवे स्टेशनों पर 21 आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (एटीवीएम) से तत्काल टिकट ले सकेंगे। सेंट्रल पर 14 मशीनें हैं। इनमें 11 से सेवाप्रदाता, जबकि तीन से यात्री स्वयं टिकट ले सकेंगे। गोविंदपुरी व पनकी धाम में दो-दो, अनवरगंज में तीन मशीनें हैं।

    सुरक्षा के ये इंतजाम

    • जीआरपी, आरपीएफ, रेलवे विशेष सुरक्षा बल की तैनाती।
    • प्लेटफार्मों से प्रवेश तक स्कैनर व हैंड हेल्ड स्कैनर से जांच।
    • पुलिस व पीएसी के जवान हर क्षेत्र में विशेष नजर रखेंगे।

    ये सुविधाएं भी

    • खानपान के लगेंगे विशेष स्टाल, अधिक भीड़ पर कोच के सामने मिलेगी सामग्री।
    • अधिकृत वेंडरों को ही चलने दिया जाएगा, स्टालों पर गुणवत्तापूर्ण खानपान।
    • श्रद्धालु एक्जीक्यूटिव लाउंज, स्लीपिंग पाड व प्रतीक्षालय में ठहर सकेंगे।
    • दिव्यांग व बुजुर्ग यात्रियों के लिए बैटरी चलित कार की सुविधा।

    सहायक वाणिज्य प्रबंधक कानपुर सेंट्रल, संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया

    महाकुंभ के लिए रेलवे की तैयारियां पूरी हैं। प्राथमिक खाका खींचा जा चुका है। श्रद्धालुओं को किसी भी स्तर पर समस्या नहीं होने देंगे।

    कानपुर सेंट्रल के निदेशक, आशुतोष सिंह ने बताया

    ट्रेनों के परिचालन, सुरक्षा, खानपान समेत सभी इंतजाम हो रहे हैं। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

    इसे भी पढ़ें: शेख अब्दुल्ला बने दुबे, कोई बना शुक्ला तो कोई बना तिवारी... यूपी में मुस्लिम परिवारों ने अपनाई पुरखों की पहचान

    इसे भी पढ़ें: नैनीताल-औली समेत उत्तराखंड के इन जगहों पर जबरदस्त बर्फबारी, 12 जिलों में शीतलहर की चेतावनी