Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahraich Wolf Attack: मां के सामने तीन साल के बेटे को उठा ले गया भेड़िया, घर के बाहर खेल रहा था

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 03:37 PM (IST)

    बहराइच के कैसरगंज इलाके के मंझारा तौकली झाला गांव में खेलते समय एक तीन वर्षीय बच्चे को भेड़िया उठा ले गया। बच्चे की माँ और परिवारजनों ने पीछा किया पर भेड़िया गन्ने के खेत में घुस गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। वन विभाग और ग्रामीण बच्चे की तलाश में जुटे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर भेड़िये को ढूंढ रहे हैं।

    जागरण संवाददाता, बहराइच। कैसरगंज इलाके के मंझारा तौकली झाला गांव में घर के आंगन में खेल रहे बच्चे को भेड़िया दिनदहाड़े उठा ले गया।

    परिवाजन के पीछा करने पर भेड़िया बच्चे को लेकर गन्ने के खेत मे घुस गया। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीण व वन विभाग की टीम कई घंटों से बच्चे की तलाश कर रही है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रक्षाराम के तीन वर्षीय पुत्र अंकुर घर के आंगन में मां के सामने खेल रहा था। आरोप है कि इस दौरान दबे पांव भेड़िया मौके पर पहुंचा और बच्चे को जबड़े में दबोचकर भाग गया। मां के शोर मचाने पर अन्य परिवारजन लाठी डंडा लेकर उसके पीछे भागे, लेकिन वह गन्ने के खेत मे घुस गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में फैला किसका आतंक? पेड़ों पर रात बिताने को मजबूर गांव के लोग, खुले आसमान के नीचे टहल रही मौत!

    जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्रित हो गए और गन्ने के खेत की घेराबंदी कर ली। जानकारी पाकर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

    ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।