Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahraich News: चोरी की बिजली से रोशन हो रहा था प्रधान का घर, अलग-अलग छापेमारी में आठ मुकदमे दर्ज

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 03:33 PM (IST)

    बहराइच के आदिलपुर गांव में विजिलेंस टीम ने ग्राम प्रधान के घर पर छापा मारकर बिजली चोरी पकड़ी। प्रधान के घर में एसी समेत अन्य उपकरण चलते पाए गए। टीम ने पांच किलोवाट की चोरी पकड़ी और कनेक्शन काट दिया। कुल आठ जगहों पर छापेमारी में 20 किलोवाट की बिजली चोरी मिली जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

    Hero Image
    चोरी की बिजली से रौशन हो रहा था प्रधान का घर। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, बहराइच। रंजीतपुर उपकेंद्र अंतर्गत आदिलपुर गांव मेंं ग्राम प्रधान के घर में ही विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी। बिजली की चोरी से प्रधान के घर में एसी समेत अन्य उपकरण प्रयोग करते पाए गए। टीम ने यहां पर पांच किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलग-अलग हुई आठ जगहों की छापेमारी में कुल 20 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस टीम छापेमारी अभियान चला रहा है। विजिलेंस प्रभारी गिरिजेश कुमार गिरी, अवर अभियंता सुनील कुमार यादव, रंजीतपुर जेई पंकज कुमार दलबल के साथ चेकिंग अभियान में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली गांव के प्रधान ही बिजली चोरी कर रहे है।

    सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम मौके पर पहुंची। विजिलेंस प्रभारी ने बताया कि आदिलपुर गांव के प्रधान जावेद अली मीटर के अलावा पोल से डायरेक्ट केबल से घर में का प्रयोग कर रहे थे।

    उन्होने बताया कि मौके पर दो मंजिले मकान में दो एसी समेत अन्य घरेलू उपकरण प्रयोग करते पाया गया। यहां पर पांच किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। मौके पर कनेक्शन को काटकर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    प्रभारी ने बताया कि अन्य जगहों पर छापेमारी कर कुल 20 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़कर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। छापेमारी के दौरान एसआई अरुण कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, अब्दुल कलाम खां, धनंजय कुमार मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में 3.85 लाख लोगों को नहीं मिलेगा राशन, कहीं आपने भी तो नहीं की ये गलती?