Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में 3.85 लाख लोगों को नहीं मिलेगा राशन, कहीं आपने भी तो नहीं की ये गलती?

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 02:31 PM (IST)

    बहराइच जिले में 3.85 लाख राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है जिसके चलते उन्हें इस महीने राशन नहीं मिलेगा। उन्हें तीन महीने का समय दिया गया है। ई-केवाईसी कराने पर अगले महीने से राशन मिलेगा अन्यथा नाम काटा जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी कार्ड धारकों से ई-केवाईसी कराकर लाभ लेने की अपील की है। ई-केवाईसी राशन वितरण के लिए अनिवार्य है।

    Hero Image
    3.85 लाख ने नहीं कराई ई-केवाईसी, राशन मिलना बंद।

    जागरण संवाददाता, बहराइच। राशन कार्ड में दर्ज सभी यूनिट (सदस्यों) की ई-केवाईसी का अभियान पिछले करीब छह महीने से चल रहा है। कार्ड धारकों को लगातार जागरूक किया गया कि सभी यूनिटों की ई-केवाईसी करा लें।

    बावजूद इसके जिले के लगभग 3.85 लाख लोगों (यूनिट) ने अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई। ऐसे में इन लोगों को इसी माह से राशन नहीं मिल रहा है। हालांकि इन्हें तीन माह का समय दिया गया है कि वह ई-केवाईसी करा लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में छह तहसील व 14 ब्लाक हैं। उक्त तहसीलों में कुल 1041 ग्राम पंचायतें, दो नगर पालिका और छह नगर निकाय हैं। इनमें कुल 1298 सरकारी गल्ले की दुकान संचालित हो रही हैं। उक्त दुकानों पर कुल 6,96,200 राशन कार्ड धारक हैं।

    इन राशन कार्डधारकों में कुल 26,02,117 यूनिट जुड़े हैं। सभी को प्रत्येक महीना राशन दिया जाता है। अभी तक करीब 3 लाख 85 हजार 843 लोगों ने अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है। ऐसे में इन लोगों को इस माह राशन नहीं मिलेगा।

    इन्हें अब तीन माह का समय दिया गया है, ताकि वह अपनी ई-केवाईसी करा सकें। हालांकि इस बीच जिस माह में वह अपनी ई-केवाईसी करा लेंगे उसके बाद अगले माह से उन्हें राशन मिलने लगेगा। अन्यथा की स्थिति में उनका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा।

    एक नजर आंकड़ों पर

    • सरकारी गल्ले की दुकान - 1298
    • पात्र गृहस्थी कार्डधारक - 5,69,234
    • लाभार्थी (यूनिट) - 22,88,286
    • अंत्योदय कार्ड -- 1,26,966
    • लाभार्थी (यूनिट) - 3,13,831

    जिले में करीब 22 लाख से अधिक लाभार्थी (यूनिट) ने अपनी ई-केवाईसी कराई है। लगभग 15 प्रतिशत लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है। इन्हें तीन माह का समय दिया गया है। ई-केवाईसी न कराने पर नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा। सभी कार्ड धारक अपने परिवार के सदस्यों की ई-केवाईसी कराकर लाभ लें।

    नरेंद्र तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी, बहराइच ।