Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahraich News: तालाब में डूबने से तीन चचेरी बहनों की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 08:25 PM (IST)

    शनिवार शाम बहराइच के चित्तौरा झील के पास तीन चचेरी बहनें तालाब में डूब गईं। मसीहाबाद कोड़री गांव के पास खेलते समय यह हादसा हुआ। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों को निकाला गया लेकिन अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गांव में शोक की लहर है।

    Hero Image
    तालाब में डूबकर तीन चचेरी बहनों की मौत।

    संवाद सूत्र चित्तौरा (बहराइच)। कोतवाली देहात इलाके में शनिवार शाम को चित्तौरा झील के पास स्थित तालाब किनारे खेलने गईं तीन चचेरी बहनें तालाब में डूब गईं। जानकारी के बाद पहुंचे परिवारजन व ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद परिवारजन में कोहराम मच गया।  कोतवाली देहात इलाके के मसीहाबाद कोड़री निवासी छह वर्षीय प्रियांशी अपने चाचा की बेटी सात वर्षीय लक्ष्मी व दिव्या के साथ गांव के पास तालाब किनारे खेल रहीं थीं। इस दौरान वह तालाब में गिरकर डूब गईं।

    कुछ देर बीतने के बाद जब सभी बच्चियां घर नहीं पहुंचीं तो परिवारजन को अनहोनी की आशंका होने लगी। एक साथ तीन बच्चियों के गायब होने की जानकारी गांव में फैलते ही लोग एकत्रित हो गए। सभी ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

    तालाब किनारे चप्पलें देख जब स्थानीय गोताखोरों ने तालाब को खंगाला तो एक-एक कर तीनों तालाब से बरामद हुईं। उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

    जानकारी पाकर सीओ पहुंप सिंह , कोतवाल द्ददन सिंह चित्तौरा चौकी इंचार्ज मुकेश पांडेय मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एक ही परिवार के तीन बेटियों की मौत से ग्रामीणों में भी शोक की लहर दौड़ गई।

    यह भी पढ़ें- Ganga Expressway के निर्माण को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस महीने से रफ्तार भरेंगे वाहन