Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: डिप्टी जेलर के घर चोरी करने घुसे पांच चोर, भीड़ ने एक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

    Updated: Wed, 07 Aug 2024 08:56 AM (IST)

    बहराइच में सोमवार देर रात सेवानिवृत्त डिप्टी जेलर के घर सेंध लगाकर चोरी के लिए घुसे युवक को ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला। मृतक की पहचान बाराबंकी के सिर ...और पढ़ें

    Hero Image
    घटनास्थल का निरीक्षण करते एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा।- जागरण

    संतोष श्रीवास्तव/अंशुमान वाजपेयी, बहराइच। डिप्टी जेलर के घर चोरी के लिए आए बाराबंकी निवासी चोरों को शायद अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि वे मौत के मुंह में जा रहे हैं। घर में पांच चोरों के घुसे होने की जानकारी होने के बाद एकत्रित ग्रामीणों ने यमराज का रूप धारण कर लिया और एक को पकड़कर मौत के घाट उतार दिया, जबकि दूसरे को पुलिस के सुपुर्द किया गया। अन्य तीन की तलाश में रात भर जागते रहो का नारा लगाकर गन्ने के खेत को खंगालते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोंडा जिले से डिप्टी जेलर के पद से 2007 में रिटायर हुए सुखमंगल सिंह के देहात कोतवाली के डाकखाना पुरवा निवासी छोटे पुत्र के राजेश सिंह के घर में चोरों ने बड़ी ही सफाई से लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली, लेकिन उनके अंदर जागा लालच उन्हें मौत के मुंह में लेकर जा रहा है, इसका अंदाजा भी नहीं था।

    भीड़ ने एक चोर को पीट-पीटकर मार डाला

    चोरों की टोली जब उनके बड़े पुत्र मुन्ना सिंह के घर पहुंची और अलमारी का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात समेटना शुरू किया तो आहट पाकर जगे परिवारजन ने शोर मचाना शुरू कर दिया। अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन शोर सुनकर एकत्रित हुई ग्रामीणों की भीड़ ने एक को पकड़ लिया। यमराज बनी भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला।

    छह घंटे बाद पहुंची पुल‍िस 

    एक अन्य को भी गन्ने के खेत में घेराबंदी के बाद पकड़ लिया गया, लेकिन तीन लोग खेत में छिपे रहे। चोरों की तलाश में एकत्रित ग्रामीण जागते रहो, चोर आसपास हैं कि आवाज लगाकर पूरी रात गन्ने के खेत को घेरे रहे। सुबह खेत से दो बाइकें भी मिलीं, जिन पर लखनऊ का नंबर अंकित था। घटनास्थल पर छह घंटे बाद पहुंची पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।

    यह भी पढ़ें: यूपी के सात गांवों में भूमि अधिग्रहण की तैयारी, बिछाई जाएगी नई रेल लाइन; 40 मीटर की चौड़ाई में ली जाएगी जमीन