Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    243 अभ्यर्थियों की काउंसिलिग के बाद लगी रोक

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jun 2020 06:04 AM (IST)

    परिषदीय अध्यापकों की आज चल रही काउंसिलिंग हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद रोक दी गई।

    243 अभ्यर्थियों की काउंसिलिग के बाद लगी रोक

    बहराइच : जिले में बुधवार को परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिग प्रक्रिया शुरू हुई। दोपहर तक 243 अभ्यर्थियों के अभिलेख जमा किए गए। इसके बाद हाईकोर्ट की ओर से जारी आदेश के क्रम में काउंसिलिग पर रोक लगा दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के परिषदीय विद्यालयों में 1060 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में काउंसलिग सेंटर बनाया गया था। सुबह 10 बजे से 10 काउंटरों पर अभ्यर्थियों की काउंसिलिग की प्रक्रिया शुरू हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि 243 अभ्यर्थियों के अभिलेख जमा किए गए हैं। सचिव बेसिक शिक्षा के आदेश के क्रम में काउंसिलिग प्रक्रिया अग्रिम आदेशों तक रोक दी गई है। हाईकोर्ट के आदेश बीच में ही काउंसिलिग रोके जाने से विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थी मायूस होकर लौट गए।