Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल प्रशासन ने दी कर्फ्यू में ढील, पांच गिरफ्तार; नेपालगंज में चप्पे-चप्पे पर सेना और पुलिस के जवान मुस्तैद

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 07:55 PM (IST)

    गुरुवार को नेपालगंज जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील दी। इसके बाद सड़क पर चहलकदमी देखने को मिली।रुपईडीहा थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि इंटरनेट मीडिया आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के मामले में इमरान राजासहबान कुरेशी निवासीगण बाबाकुट्टी व रईस कुरेशी निवासी पुरानी बाजार बाबागंज को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। उन्होंने बताया क‍ि आरोपित बार-बार आपत्तिजनक पोस्ट वायरल कर रहे थे।

    Hero Image
    नेपालगंज में हुई हिंसा के बाद एकत्रित ग्रामीण।- फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, रूपईडीहा (बहराइच)। नेपालगंज में हिंसा मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।बांके जिला प्रशासन ने दिन में आठ बजे से सायं आठ बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। सड़क पर आधा दर्जन लोगों के इकट्ठा होने पर छूट है। लोग रोजमर्रा की चीजों की खरीदारी के लिए बाहर आ रहे हैं। सड़क पर नेपाली पुलिस व सेना का सख्त पहरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में दी ढील

    गुरुवार को नेपालगंज जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील दी। इसके बाद सड़क पर चहलकदमी देखने को मिली।रुपईडीहा थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि इंटरनेट मीडिया आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के मामले में इमरान, राजा,सहबान कुरेशी निवासीगण बाबाकुट्टी व रईस कुरेशी निवासी पुरानी बाजार बाबागंज को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। उन्होंने बताया क‍ि आरोपित बार-बार आपत्तिजनक पोस्ट वायरल कर रहे थे।

    हिंसा के चलते लगभग 10 करोड़ रुपये के व्यापार का नुकसान

    इससे पहले आशिक सिद्दीकी निवासी चकियारोड को गिरफ्तार कर बुधवार को ही जेल भेज दिया गया था। कर्फ्यू में ढील होने के बाद भारतीय सीमा पर फंसे हजारों नेपाली नागरिक घरों की ओर रवाना होते हुए नजर आए। हिंसा के चलते लगभग 10 करोड़ रुपये के व्यापार का नुकसान माना जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Bahraich: नेपाल में हिंसा से बदले हालात, करोड़ों का कारोबार प्रभावित; कर्फ्यू जारी

    शांति व्‍यवस्‍था के ल‍िए बैठकों का दौर जारी

    हिंसा के दौरान पांच पुलिसकर्मी समेत 30 लोगों के घायल भी हुए थे। नेपालगंज में शांति व्यवस्‍था बनाए रखने के लिए लुंबनी प्रदेश के डीआईजी उमेशराज जोशी व बांके जिला डीएम बिपीन आचार्य के नेतृत्व में बांके नंबर दो के सांसद धवल शमशेर राणा, नेपालगंज उपमहानगर पालिका मेयर प्रशांत विराट, उपमेयर कमरुद्दीन राई, एसपी सुशील सिंह राठौर ने बैठक कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की थी।