Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahraich: पत्नी की हत्‍या कर फांसी से लटक गया पत‍ि, वारदात के पीछे सामने आई ये वजह

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 04:25 PM (IST)

    नानपारा के नई बस्ती निवासी आरती की शादी 11 वर्ष पूर्व हमीरपुर जिले के कुडारा गांव निवासी धीरज से हुई थी। दंपती के दो बच्चे छह वर्षीय प्रभात व चार वर्षीय नैना है। शादी के कुछ समय तक दोनों हमीरपुर में ही रहे। सात साल पूर्व दंपती बहराइच के नानपारा नई बस्ती में आकर किराए के मकान में बहन के घर के पास रहने लगे। पति धीरज ई-रिक्शा चलाकर जीवनयापन करता था।

    Hero Image
    पत्नी की हत्‍या के बाद पत‍ि ने फांसी लगाकर दी जान।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बहराइच। कोतवाली नानपारा इलाके के नई बस्ती मुहल्ले में पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी फंदे से लटककर जान दे दी। घटना के दौरान दो बच्चे भी घर में मौजूद थे। सूचना पर एएसपी ग्रामीण, सीओ व कोतवाल नानपारा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। मृतका की बहन ने पुलिस की लापरवाही से हत्या का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नानपारा के नई बस्ती निवासी आरती की शादी 11 वर्ष पूर्व हमीरपुर जिले के कुडारा गांव निवासी धीरज से हुई थी। दंपती के दो बच्चे छह वर्षीय प्रभात व चार वर्षीय नैना है। शादी के कुछ समय तक दोनों हमीरपुर में ही रहे। सात साल पूर्व दंपती बहराइच के नानपारा नई बस्ती में आकर किराए के मकान में बहन के घर के पास रहने लगे। पति धीरज ई-रिक्शा चलाकर जीवनयापन करता था।

    शराब पीने को लेकर अक्‍सर होता था व‍िवाद

    मृतका की बहन ने बताया कि बहनोई धीरज शराब पीता था। इस बात को लेकर दंपती में अक्सर विवाद होता रहता था। शराब के नशे में उसने कई पर पत्नी को बेरहमी से पीटा था। इसकी शिकायत कोतवाली में की जाती रही, लेकिन पुलिस घरेलू विवाद बताकर हर बार पीड़ित को भगा देती थी। मृतका की बहन पूजा की मानें तो शिकायतों के बाद भी बहनोई पर कोई कार्रवाई न होने से उसका हौसला बढ़ता रहा। सोमवार की रात उसने लोहे की रॉड से पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने कमरे में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली।

    यह भी पढ़ें: लोगों को लगा अटैची में हैं कपड़े, लेकिन जब आई टूटने की आवाज तो बैग छोड़कर भागा; खोलकर देखा तो उड़े होश

    बहन और बहनोई के शव देखकर हैरान रह गई पूजा

    बच्चों की चीख-पुकार सुनकर जब वह मौके पर पहुंची तो खून से लथपथ बहन के शव व फंदे से लटके बहनोई को देखकर हतप्रभ रह गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ राहुल पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए परिवारजन से घटना की जानकारी ली। सीओ राहुल पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Bahraich News: बहराइच में दर्दनाक हादसा, मोमबत्ती से घर में लगी भीषण आग, दम घुटने से दो मासूम की मौत