Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को लगा अटैची में हैं कपड़े, लेकिन जब आई टूटने की आवाज तो बैग छोड़कर भागा; खोलकर देखा तो उड़े होश

    By Pradeep K ChaurasiaEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 09:08 PM (IST)

    माना जा रहा है कि कई यात्री हरियाणा से शराब लेकर बिहार बेचने के लिए ले जा रहा था। बोतल टूटने के बाद पकड़े जाने के डर से यात्री अटैची को छोड़कर भाग निकला। आरपीएफ अटैची छोड़ने वाले यात्री की सीसीटीवी के माध्यम से पहचान करने का प्रयास कर रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि अटैची व शेष आठ बोतल को मालखाना में जमा करा दिया है।

    Hero Image
    लोगों को लगा अटैची में हैं कपड़े, लेकिन जब आई टूटने की आवाज तो यात्री बैग छोड़कर भागा

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : बोतल टूटते ही अज्ञात यात्री ने शनिवार को शराब से भरी अटैची छोड़कर भाग निकला। माना जा रहा है कि हरियाणा से बिहार बेचने शराब ले जा रहा था। आरपीएफ ने अटैची कब्जे में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लेटफार्म संख्या छह सात के फुट ओवर ब्रिज के ऊपर लावारिश अटैची पड़ा हुआ था। जिससे शराब की गंध आ रही थी। यहां से गुजरने वाले यात्रियों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी। आरपीएफ अटैची को कब्जे में ले लिया और थाने पर लाकर जांच की। जिसमें 10 हरियाणा निर्मित शराब की बोतल था। जिसमें दो बोतल टूट जाने से शराब बाहर निकल गया था।

    माना जा रहा है कि कई यात्री हरियाणा से शराब लेकर बिहार बेचने के लिए ले जा रहा था। बोतल टूटने के बाद पकड़े जाने के डर से यात्री अटैची को छोड़कर भाग निकला। आरपीएफ अटैची छोड़ने वाले यात्री की सीसीटीवी के माध्यम से पहचान करने का प्रयास कर रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि अटैची व शेष आठ बोतल को मालखाना में जमा करा दिया है।