कोर्ट से घर जा रहा था प्रेमी, रास्ते में मिल गए प्रेमिका के घरवाले, फिर जो हुआ… किसी ने नहीं सोचा!
बहराइच में एक युवक का युवती के परिजनों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया और उसे लाठी-डंडों से पीटा। दरअसल युवक और युवती ने घर से भागकर शादी कर ली थी जिससे युवती के परिजन नाराज थे। पुलिस ने युवक को बरामद कर लिया और पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, बहराइच। देहात कोतवाली इलाके की रहने वाली युवती का फखरपुर निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। यह बात परिजनों को नागवार लगी।
बुधवार को युवती के परिजनों ने युवक को न्यायालय से घर जाने के दौरान अपहरण कर लिया। सूचना पुलिस को दी गई। ऐसे में कोई अनहोनी न हो इसको लेकर तीन थानों की पुलिस ने गांव की घेराबंदी छह घंटों के बाद युवक को बरामद किया।
इस दौरान उसको लाठी डंडों से पीटा गया था। पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
इलाके के यादव पुरी निवासी अजय यादव का देहात कोतवाली निवासी युवती से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों ने विरोध जताते हुए उसकी शादी रामगांव इलाके में कर दी। इसके बाद भी दोनों में बातचीत होती रही।
17 मार्च को दोनों अपने-अपने घर से भागकर बाराबंकी पहुंचे और एक मंदिर में शादी कर ली। 16 अप्रैल को बुधवार को दोनों न्यायालय पर बयान देने आए थे। इसके बाद युवती अपने घर चली गई।
जानकारी पाकर युवती के परिजन भी लाठी डंडों से लैस होकर न्यायालय की रवाना हुए। मरौचा के पास युवक को घेरकर उसका अपहरण कर भाग गए। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। कोई अनहोनी ना इसको लेकर पुलिस अलर्ट हो गई।
कुछ ही देर बाद युवक का पता लगाकर रानीपुर, देहात कोतवाली व फखरपुर पुलिस ने रानीपुर के सोदियाबाद गांव की घेराबंदी कर युवती के फूफा के घर से युवक को बरामद कर लिया।
एसओ मिथिलेश राय ने बताया कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: हसीन चेहरे के पीछे छिपा खौफनाक सच, गंदी करतूत जान हिल जाएगा दिमाग; पति प्रवीण का कसूर था सिर्फ इतना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।