हसीन चेहरे के पीछे छिपा खौफनाक सच, गंदी करतूत जान हिल जाएगा दिमाग; पति प्रवीण का कसूर था सिर्फ इतना
हरियाणा के भिवानी जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। इंस्टाग्राम पर खूबसूरत वीडियो के लिए मशहूर महिला YouTuber रवीना ने अपने पति प्रवीण की हत्या कर दी। प्रवीण ने रवीना को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद रवीना ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। आगे विस्तार से जानिए वारदात का खौफनाक सच।

जागरण संवाददाता, भिवानी/रेवाड़ी। हरियाणा के भिवानी जिले में हुए प्रवीण हत्याकांड के बारे में जानकर हर कोई हैरान है। बेहद सुंदर दिखने वाली महिला YouTuber रवीना की वीडियो को लोग इंस्टाग्राम पर खूब पसंद करते थे। लेकिन इस सुंदर चेहरे के पीछे का एक काला सच भी सामने आया है। जिसे जानकर हर किसी के होश उड़ गए।
6 किलोमीटर दूर फेंका था पति का शव
दरअसल, मामला यह है कि महिला यूट्यूबर को उसके पति प्रवीण ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इस बात का किसी और को पता न चले, इसके डर से महिला YouTuber रवीना ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति प्रवीण की हत्या कर दी थी। पति की हत्या करने के बाद शव को छह किलोमीटर दूर नाले में फेंक दिया था।
चुन्नी से गला घोंटकर की थी हत्या
रवीना ने प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर चुन्नी से गला घोंटकर प्रवीण की हत्या कर दी। दोनों ने मिलकर जब उसके शव को छह किलोमीटर दूर नाले में डाल दिया था। सीसीटीवी कैमरे में उसकी करतूत कैद हो गई और यही फुटेज पुलिस के लिए अहम कड़ी साबित हुई, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। फुटेज में दिख रहा है कि प्रेमी बाइक चला रहा था और रवीना अपने पति के शव को कंबल में लपेट बीच में रखकर पीछे बैठी थी।
यह भी पढ़ें- खुल गया राज! YouTuber रवीना ने रील्स के चक्कर में की थी पति की हत्या, आशिक ने दिया साथ, क्या हुआ था मर्डर वाली रात?
वहीं, वापसी में कंबल नहीं दिखा, जिसे पुलिस ने देख रवीना को शिकंजे में लिया तो उसने कबूल दिया कि हत्या उसने और उसके प्रेमी सुरेश ने की है। दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी रवीना की शादी करीब आठ वर्ष पहले भिवानी स्थित गुर्जरों की ढाणी में रहने वाले प्रवीण के साथ हुई थी। रवीना की छोटी बहन की शादी हो चुकी है, जबकि भाई अभी अविवाहित है। रवीना रेवाड़ी की रहने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।