Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेमस महिला YouTuber की हैवानियत का खौफनाक सच, पति के साथ खेला था ऐसा खूनी खेल; रोंगटे खड़े कर देगी पूरी कहानी

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 11:43 AM (IST)

    हरियाणा के भिवानी में महिला यूट्यूबर का खौफनाक चेहरा सामने आया है। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। बताया जाता है कि पत्नी रवीना राव को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पति ने पकड़ लिया था। यही वजह पति प्रवीण की हत्या की वजह बन गई। दोनों के बीच महिला के अफेयर को लेकर अक्सर झगड़ा होता था।

    Hero Image
    इंस्टा क्वीन आरोपित रवीना। फोटो सौजन्य- सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। गांव जुड्डी की रहने वाली रवीना अपने गांव ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी इंस्टाग्राम के माध्यम से अपनी पहचान बना चुकी थी, लेकिन सोशल मीडिया पर नजर आने वाला रवीना का खुश मिजाज चेहरा इतना भयानक होगा यह उसके 26 हजार फालोअर क्या स्वजन को भी नहीं पता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवीना आठ वर्ष पहले जिस प्रवीण की जीवन संगिनी बनी अब उसकी हत्या का आरोप भी रवीना पर ही लगा है। रवीना और उसके प्रेमी सुरेश को भिवानी पुलिस ने 12 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने सुरेश को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की थी।

    मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड जैसी है कहानी

    हत्या की यह कहानी मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड से बिल्कुल मेल खाती हुई है। जहां सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल संग मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी।

    हत्या का तरीका भले ही अलग रहा, लेकिन इरादे में एक जैसी समानता है। क्योंकि मुस्कान ने भी अपने प्रेम को परवान चढ़ाने के लिए पति को मौत के घाट उतरा और रवीना ने भी इसी प्रेम के जल में फंसकर अपने पति को ठिकाने लगा दिया।

    शादी के बाद चढ़ा इंस्टा क्वीन बनने का शौक

    रवीना का एक छह वर्ष का बेटा भी है। रवीना की रुचि सोशल मीडिया पर अधिक रही है और शादी के बाद उसे इंस्टा क्वीन बनने का शौक चढ़ा, जिसके माध्यम से वह प्रसिद्ध होना चाहती थी।

    रवीना ने कब और कैसे की थी पति की हत्या?

    बता दें कि रवीना ने अपने पति प्रवीण की 25 मार्च को प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर घर में ही चुन्नी से गला घोंटकर हत्या की थी। 28 मार्च को प्रवीण का शव नाले से बरामद हुआ था। इस बीच रवीना मायके वालों से बात भी करती रही, लेकिन उन्हें किसी तरह की भनक नहीं लगने दी।

    प्रवीण का अंतिम संस्कार और होने के बाद सामाजिक परंपरा के अनुसार लड़की को मायके लौटना होता है। रवीना भी परंपरा को निभाने गांव जुड्डी आई। यहां आने के बाद वह एक दिन घर पर ही रही। इस बीच उसने घर वालों को किसी तरह की भनक नहीं लगने दी। स्वजन के सामने बस रवीना रोती रही।

    जब पिता को पता चली बेटी की करतूत

    रवीना के पिता ने तो अपने समधी प्रवीण के पिता से घटना की पुलिस से जांच भी कराने की मांग करने को कहा, जिससे प्रवीण की मौत के राज से पर्दा उठ सके। उन्हें विश्वास नहीं था कि उनकी ही बेटी दामाद की हत्या में शामिल है। पूरी घटना से पर्दा उठने के बाद उसके स्वजन भी सहम गए हैं। रवीना को परिवार के लोग सांत्वना देने आते थे तो वह उनके सामने फफक-फफक कर रोती थी।

    रील बनाने के विरोध में पति की ली जान

    रवीना का प्रेमी हिसार का रहने वाला सुरेश भी यूट्यूबर है। करीब दो साल पहले ही सोशल मीडिया पर ही दोनों का संपर्क हुआ था। सुरेश रवीना के संपर्क में आया तो उसने रवीना को रील बनाने के तरीके बता खुद वह फोटो शूट करता था। सोशल मीडिया से दूर रहने वाले प्रवीण ने जब विरोध किया तो रवीना से उससे आए दिन बहस हो जाती थी।

    प्रवीण को पत्नी के चरित्र पर भी शक होने लगा था। आए दिन इसी बात पर पति-पत्नी में बहस हो जाती थी। रवीना सफाई देते हुए लड़ती थी पर जब घटना वाले दिन प्रवीण ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्ति जनक हालत में देख लिया तो बहस के बाद सुरेश ने प्रवीण को दबोच लिया और रवीना ने अपनी चुन्नी को पति के गले में कस जान ले ली।