Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खुल गया राज! YouTuber रवीना ने रील्स के चक्कर में की थी पति की हत्या, आशिक ने दिया साथ, क्या हुआ था मर्डर वाली रात?

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 12:18 PM (IST)

    Praveen Murder Case भिवानी में प्रवीण हत्याकांड में यूट्यूबर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। दरअसल हत्या वाली रात प्रवीण और रवीना के बीच सोशल मीडिया पर रील्स बनाने को लेकर झगड़ा हुआ। जिसके बाद झगड़ा इतना बढ़ा की रवीना ने अपने प्रेमी को बुला लिया और दोनों ने मिलकर प्रवीण की हत्या कर दी।

    Hero Image
    You Tuber रवीना आखिर क्या हुआ था हत्या वाली रात (जागरण ग्राफिक्स)

    जागरण संवाददाता, भिवानी। युवाओं, महिलाओं में रील बनाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब पर शेयर करने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। यह क्रेज परिवारों को भी खत्म कर रहा है। भिवानी में यूट्यूबर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का कारण भी ये रील ही बनी ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मृतक सुनील की पत्नी हरियाणवी छोटी फिल्में, रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करती थी और प्रवीण इसका विरोध करता था। इसी विरोध के चलते दोनों में कहासुनी और झगड़े होते थे।

    हत्या की रात भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि रवीना ने अपने प्रेमी सुरेश को बुला लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर प्रवीण की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया।

    यूं खुला मामला

    सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में पुराना बस स्टैंड गुर्जरों की ढाणी निवासी सुभाष ने बताया कि उसके बेटे प्रवीण की शादी रेवाड़ी जिला के गांव जुड़ी निवासी रवीना के साथ हुई थी। जिसका छह साल का बेटा है। उसकी पुत्रवधु रवीना की उसके बेटे प्रवीण के साथ कई दिनों से अनबन चल रही थी।

    उनका आरोप था कि रवीना के गांव प्रेमनगर निवासी सुरेश के साथ अवैध संबंध थे। जिसके कारण वह अपने मायके रहने लग गई। रवीना और सुरेश यू-ट्यूबर है, जोकि अक्सर वीडियो अपलोड करते रहते है।

    28 मार्च को मिला शव

    25 मार्च को रवीना घर पर आई और प्रवीण के साथ झगड़ा करने लग गई। रात को प्रवीण घर पर था, लेकिन 26 मार्च की सुबह वह घर पर नहीं मिला। रवीना उन्हें गुमराह करती रही।

    28 मार्च को समाचार पत्रों और पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि दिनोद रोड पर किसी व्यक्ति का शव मिला है। जिसके बाद उन्हें प्रवीण की मौत का पता चला। पुलिस की मदद से घर से लेकर घटनास्थल तक के सीसीटीवी कैमरा खंगालने शुरू किए।

    दिनोद रोड गंदा नाला के पास पुलिस को गली सड़ी हालत में एक युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान बाद में गुर्जरों की ढाणी, पुराना बस स्टैंड निवासी प्रवीण के रूप में हुई। 

    35 हजार फालोअर्स

    रवीना ने अकेले इंस्टाग्राम पर 659 पोस्ट डाल रखी है, जिनमें अधिकतर रील हैं। उसके 35 हजार के करीब फालोअर्स है। उसने यूट्यूब पर भी अपनी रील डाल रखी है। उसने अपने बेटे के साथ भी रील बना रखी है।

    मृतक प्रवीण और उसकी आरोपित पत्नी रवीना के बीच रील बनाने को लेकर विवाद रहता था। एक साल से वह हांसी के रहने वाले युवक सुरेश के संपर्क में थी। सुरेश भी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। दोनों की गिरफ्तारी हो चुकी है और उन्हें जेल भेजा जा चुका है।

    -इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, प्रबंधक, सदर थाना पुलिस

    यह भी पढ़ें- दुपट्टे से गला घोंटा, बाइक पर लाश लेकर घूमते रहे... रील बनाने पर रोका तो पति को उतारा मौत के घाट; BF ने भी दिया साथ