जब मस्ती करने नदी में उतर गया हाथी, देखने के लिए लग गई लोगों की भीड़
कतर्नियाघाट वन क्षेत्र से एक नर हाथी चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के पास गेरुआ नदी में देखा गया। वह नदी में मस्ती कर रहा था और लोगों ने उसकी तस्वीरें खींची। वन विभाग के अनुसार जंगली हाथियों का आबादी की ओर आवागमन बढ़ गया है इसलिए ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वन विभाग की टीम इलाके में मौजूद है।

संवाद सूत्र, बिछिया (बहराइच)। कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में बुधवार को सुबह जंगल से निकल कर एक नर हाथी चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के निकट पहुंच गया। जहां कैलाशपुरी के फारेस्ट वन बैरियर के सामने गेरुआ नदी में वह मस्ती करता हुआ लोगों को दिखाई दिया। जिसकी तस्वीर लोगों ने कैमरे में कैद कर ली।
वन बैरियर के सामने नदी में हाथी काफी देर तक पानी में मस्ती करता रहा। इस दौरान नदी के पास राहगीरों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हाथी तस्वीर को कैमरे में कैद कर लिया। वन विभाग के मुताबिक पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का आवागमन कतर्नियाघाट जंगल व उससे सटे आबादी की ओर बढ़ गया है।
वन क्षेत्राधिकारी आशीष गौड़ ने बताया कि वन विभाग की टीम इलाके में मौजूद है और ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया।
यह भी पढ़ें- BSA की हत्या में उम्रकैद की सजा काट रहे शिक्षक को दूसरे मर्डर केस में आजीवन कारावास, 32 साल बाद आया फैसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।