यूपी में सनसनीखेज वारदात, सलार मूवी देखकर तैयार किया हथियार; काट दी प्रेमिका की गर्दन
बहराइच में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक बाइक मैकेनिक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। उसने दक्षिण भारतीय फिल्म सलार देखकर हत्या की साजिश रची और बाइक के पुर्जों से हथियार बनाया। मात्र दो महीने के प्रेम संबंध के बाद उसने दो मिनट में महिला की जान ले ली। पुलिस ने इस जघन्य अपराध का खुलासा किया है।

राहुल यादव/अंशुमान बाजपेयी, बहराइच। शादी के बढ़ते दबाव के बाद एक बाइक मैकेनिक ने दक्षिण भारत की सलार मूवी देखकर प्रेमिका की हत्या की साजिश रच डाली। वारदात को अंजाम देने के लिए फिल्माए गए हथियार को भी बाइक के पुर्जों से बना डाला। लगभग दो माह के प्रेम को उसने दो मिनट के अंदर खत्म कर दिया।
नानपारा इलाके के जगन्नाथपुर गांव में नहर के पास बीते सात मार्च को 26 वर्षीय महिला साजरून का सिर कटा शव बरामद हुआ था। पुलिस ने खुलासा किया तो रूह कंपा देने वाली बात सामने आई। महिला का अपने मायके के घर के पास बाइक मिस्त्री आसिफ रजा पर दिल आ गया। दोनों में सिर्फ दो माह ही प्रेम-प्रसंग चला। उसके बाद महिला ने शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने रास्ते से हटाने की ठानी।
मूवी देखकर तैयार किया हथियार
इसके लिए उसने अपने मोबाइल पर साउथ की सलार मूवी देखी। मूवी देखने के बाद बाइक की चेन स्पाकेट व साकर से बोगदा तैयार किया। छह मार्च को प्रेमी ने महिला को विश्वास में लिया और उसको अपने साथ होटल ले गया। होटल से निकलने के बाद वह नानपारा कोतवाली इलाके में सुनसान जगह पहुंचकर नहर के पास बाेगदे से गला काट दिया।
यही नहीं, प्रेमी गले को महिला के शाल व दुपट्टे में लपेटकर बोगदे सहित घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर लाकर झाड़ी में छिपा दिया। इस वारदात को जिसने भी सुना, सब अचंभित रह गए।
शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने की थी महिला की नृशंस हत्या
नानपारा कोतवाली इलाके के जगन्नाथपुर गांव में नहर पटरी के पास बीते सात मार्च को सिर कटा शव मिला था। 24 घंटे के अंदर इंटरनेट मीडिया के जरिए शिनाख्त हो गई थी। महिला की पहचान श्रावस्ती जिले की 26 वर्षीय साजरून के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने घटना का राजफाश करने के लिए स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया।
टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल अभियुक्त नेपाल भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही टीम मथुरा पुल के पास पहुंची और आरोपित को दबोच लिया। प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित आसिफ रजा उर्फ फैजान से कड़ी पूछताछ की गई तो वह टूट गया और घटना को कारित करने की बात स्वीकार किया।
पूछताछ के दौरान तथ्य सामने आया कि मृतका काफी दिन से अपने मायके कस्बा नवाबगंज में रह रही थी। यहां आसिफ की बाइक की दुकान थी। आसिफ का घर भी मृतका के गांव में ही था। एएसपी ने बताया कि दो माह से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चलने लगा था। इसी बीच महिला प्रेमी पर शादी करने का दबाव बनाने लगी। प्रेमी शादी नहीं करना चाह रहा था। उसके बाद उसने अपने रास्ते से महिला को हटाने का निर्णय लिया। बीते छह मार्च की शाम उसे नहर के पास लाकर उसकी गर्दन काटकर नृशंस हत्या कर दी। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।