UP News: डिप्टी सीएम की बैठक से सपा विधायक को किया गया बाहर, भेजा गया था आमंत्रण पत्र
बहराइच कलेक्ट्रेट में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक से कैसरगंज सपा विधायक आनंद यादव को बाहर कर दिया गया। विधायक ने डिप्टी सीएम पर अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि वे अपराधी किस्म के आदमी हैं। विधायक को जिलाधिकारी द्वारा आमंत्रित किया गया था लेकिन बाद में उन्हें बैठक से जाने के लिए कहा गया।

जागरण संवाददाता, बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ आयोजित विकास कार्याें की जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक से कैसरगंज सपा विधायक आनंद यादव को बाहर कर दिया गया। विधायक ने डिप्टी सीएम पर अपमान करने का आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि डिप्टी सीएम अपराधी किस्म के आदमी है। इनके ऊपर 80 से अधिक मुकदमें दर्ज है।
कलेक्ट्रेट सभागार में डिप्टी सीएम के साथ बैठक आयोजित थी। बैठक में शामिल होने के लिए जिलाधिकारी द्वारा कैसरगंज विधायक को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया था। तय समय पर विधायक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचे।
विधायक ने बताया कि डिप्टी सीएम ने खुद कहा कि हम आपसे बाद में बात करेंंगे। आप डीएम कार्यालय में बैठिए। इसके बाद डीएम व सीडीओ ने उन्हे वहां से जाने के लिए फोर्स किया।
यह भी पढ़ें- Bahraich News: दुष्कर्म के दोषी को 10 साल जेल की सजा, कोर्ट ने 70 हजार का जुर्माना भी ठोंका
विधायक ने कहा कि आमंत्रित करके बैठक से बाहर करके अपमानित किया गया है। मैं यहां पर कैसरगंज इलाके में बढ़ रहे वन्य जीव के हमले को लेकर चर्चा करने आए थे। इस मुद्दे को हम न्यायालय तक लेकर जाएंगे। प्रेस वार्ता में सवाल के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि मुझे उनके बारे में कुछ नहीं कहना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।