Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahraich News: बहराइच में दो बाइक सवारों पर बाघ ने किया हमला, दोनों जख्मी

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 08:18 PM (IST)

    Tiger Attacked Two Bike Riders in Bahraich शुक्रवार को दोपहर में बाघ के हमला करने से दोनों युवक बाइक से नीचे गिर पड़े। उनके बाइक से गिरने पर दोनों की जान बच गई और बाघ जंगल की ओर चला गया। बाघ के हमले के बाद दोनों युवक दहशत में है।

    Hero Image
    बहराइच के बिछिया में बाघ के हमले में घायल युवक

    संवाद सूत्र, जागरण, बहराइच : बिछिया में कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत बिछिया-गिरिजापुरी मार्ग पर शुक्रवार को दो बाइकों पर सवार युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया। दोपहर में बाघ के हमला करने से दोनों युवक बाइक से नीचे गिर पड़े। उनके बाइक से गिरने पर दोनों की जान बच गई और बाघ जंगल की ओर चला गया। बाघ के हमले के बाद दोनों युवक दहशत में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिछिया गांव के सुशील वन निगम में जिप्सी के चालक हैं। वह शुक्रवार दोपहर गांव से सीतारामपुरवा जा रहे थे। बताया जाता है कि बिछिया- गिरिजापुरी के बीच सड़क के किनारे झाड़ियों में छिपे बाघ ने चलती बाइक पर झपट्टा मार दिया। बाघ का पंजा बाइक की डिग्गी और युवक की चप्पल पर लगा, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।

    इस घटना के कुछ देर बाद बिछिया से नमाज पढ़कर गिरिजापुरी लौट रहे हाथी महावत के सहायक 26 वर्षीय इरशाद अली की चलती बाइक पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के पंजा पैर में लगा। वह घायल हो गए। जिनका इलाज चफरिया के एक निजी चिकित्सक के यहां हुआ।