Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahraich News: आवारा कुत्तों के झुंड ने बालिका को नोंचकर मार डाला, गांव में दहशत का माहौल

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 02:24 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक दर्दनाक घटना में आठ साल की एक बच्ची की मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ खेतों की ओर जा रही थी जब आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

    Hero Image
    पिंकी उर्फ मुनक्की (फाइल फोटो)। कुत्तों का सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, बहराइच। मटेरा कला गांव में आठ वर्षीय बालिका पर सोमवार को आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। इसमें बालिका की मौत हो गई। बालिका पर आवारा कुत्तों ने हमला उस समय किया जब वह अन्य बच्चों के साथ खेतों की ओर जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की। बालिका की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरी घटना

    खैरीघाट इलाके के ग्राम पंचायत मटेरा कला निवासी आठ वर्षीय पिंकी उर्फ मुनक्की गांव के अन्य बच्चों के साथ खेत जा रही थी। बालिका के पिता राजेंद्र ने बताया कि घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर पहुंचने पर अचानक आवारा कुत्तों का झुंड आ गया। 

    जब तक बालिका कुछ समझ पाती, तब तक कुत्तों के झुंड ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। जैसे ही बालिका ने अपने बचाव के लिए शोर मचाया, कुत्ते उस पर टूट पड़े। कुत्तों ने उसकी बेटी पर हमला कर दिया।

    सिर और गले के पास मांस निकाल लिया था

    पिता ने बताया कि कुत्तों ने बेटी के सिर और गले के पास मांस निकाल लिया था, जिसके चलते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बेटी की सहेलियों ने घर पहुंचकर उन्हें जानकारी दी। जब वह मौके पर पहुंचे तो क्षत-विक्षत शव लेकर घर आए। 

    घटना के बाद पूरा गांव सदमे में है। हर कोई अब अपने बच्चे को घर के बाहर जाने से रोकने पर विवश है।

    मटेरा कला गांव में कुत्तों के झुंड के हमले से बालिका के मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस टीम भेजी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

    -संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष खैरीघाट

    काश! कोई सुन लेता बालिका की चीख

    यह घटना मृतका के घर से मात्र 200 मीटर दूर की है। कुत्ते के झुंड के हमले के दौरान बालिका अपने बचाव के लिए चीखती-चिल्लाती रही। उसके साथ मौजूद दो अन्य बच्चे डर के कारण भाग गए। 

    जब तक लोग इस घटना को समझ पाते, बालिका दम तोड़ चुकी थी। काश! इस दौरान कोई राहगीर गुजर रहा होता तो बालिका की जान बच जाती।

    यह भी पढ़ें: पहले डंडों से पीटा, फिर गली में घसीटा; हरियाणा में बेजुबान की निर्मम हत्या, 3 लोगों पर केस दर्ज

    यह भी पढ़ें: दस कुत्तों की हत्‍या, कब्र पर चढ़ाए फूल और बगल में रखा ब‍िस्किट-पानी; तंत्र-मंत्र में युवक ने वारदात को द‍िया अंजाम

    comedy show banner