दस कुत्तों की हत्या, कब्र पर चढ़ाए फूल और बगल में रखा बिस्किट-पानी; तंत्र-मंत्र में युवक ने वारदात को दिया अंजाम
एक युवक ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में 10 कुत्तों की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं पार्क में बने कमरे के पीछे उन्हें दफना दिया। इसके बाद फूल माला और बिस्किट चढ़ाकर प्लास्टिक की कटोरी में पानी भरकर रख दिया और वापस आ गया। क्षेत्रीय लोग पार्क में बने मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

जागरण संवाददाता, कानपुर। किदवईनगर की डबल पानी की टंकी वाले पार्क में एक युवक ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में 10 कुत्तों की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, पार्क में बने कमरे के पीछे उन्हें दफना दिया। इसके बाद फूल माला और बिस्किट चढ़ाकर प्लास्टिक की कटोरी में पानी भरकर रख दिया और वापस आ गया।
क्षेत्रीय लोग पार्क में बने मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को तंत्र-मंत्र के चक्कर में कुत्तों की हत्या किए जाने का शक है।
जल संस्थान ने बनवा रखा है कमरा
साइड नंबर-वन, किदवईनगर स्थित रतनलाल शर्मा स्टेडियम के पास में ही डबल पानी की टंकी पार्क है। पार्क में कर्मचारी के लिए जल संस्थान ने एक कमरा बनवा रखा है, जो खाली पड़ा रहता है। उस कमरे में एक युवक सालों से रह रहा था।
कमरे में बनीं थीं तीन छोटी कब्रें
मंदिर के पुजारी पवन शर्मा और क्षेत्र में रहने वाले श्याम शुक्ला, आकाश शर्मा और गोविंद ने बताया कि मंदिर परिसर में चार कुत्ते और उनके छह बच्चे थे। मंगलवार सुबह पहुंचे तो सभी गायब थे। शक होने पर खोजबीन की तो कमरे के पीछे तीन छोटी-छाेटी कब्रें बनीं हुईं थीं।
इसी कमरे में दफनाया गया था कुत्तों का शव।
कब्र पर चढ़े हुए थे फूल
उन्हाेंने आरोपित युवक से पूछताछ की तो बताया कि कुत्ताें को कोई मार गया था। इसलिए यहां दफना दिया है, जिस पर फूल, अगरबत्ती, बिस्किट और पानी रखा दिया था। इतना ही नहीं आरोपित ने मंदिर में लगे सीसी कैमरे और लाइटें भी तोड़ दीं थीं। उसकी इस हरकत से सभी दहशत में आ गए हैं।
खून से सना मिला डंडा
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन आरोपित पुलिस के आने से पहले ही भाग निकला था। जांच में पुलिस को खून से सना एक डंडा कब्र के पास पड़ा मिला है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र राम ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
खाली कमरे में पुलिस ने डाला ताला
क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की है कि रात में किसी के न रहने पर परिसर में अराजकतत्वों का हमेशा जमावड़ा रहता है। पुलिस की गाड़ी गुजरती है तो वे कमरे में छिप जाते हैं, जो कभी भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इस पर पुलिस ने लोहे की चेन डालकर ताला डलवा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।