Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बहराइच में ट्रैक्टर पर हाइटेंशन तार गिरने से जिंदा जला युवक, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 12:58 PM (IST)

    बहराइच के मोतीपुर इलाके के नौबना गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रैक्टर पर मिट्टी गिराते समय 25 वर्षीय अजय पर हाईटेंशन तार गिर गया, जिससे वह मौके पर ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बहराइच। मोतीपुर इलाके के नौबना गांव में ट्रैक्टर पर हाइटेंशन तार गिरने से युवक जिंदा जल गया। मौके पर ही तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक सबकुछ खत्म हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाके के ग्राम पंचायत उर्रा निवासी 25 वर्षीय अजय मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे नौबना गांव में ट्रॉली से मिट्टी गिरा रहा था। प्रेशर वाली ट्रॉली थी। हाई टेंशन लाइन का तार इतना नीचा था कि ट्रॉली से टच हो गया और कटकर नीचे गिर गया, जिससे ट्रैक्टर का अगला पहिया जल गया।

    करंट की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों के मुताबिक, यह हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई है। मुर्तिहा कोतवाल रामनरेश यादव ने बताया कि जांच की जा रही है।