पयागपुर-इकौना मार्ग के नहीं भरे गए घाव
पयागपुर(बहराइच) : पयागपुर से इकौना मार्ग की लंबाई 24 किमी है। यूं तो यह सड़क डामर रोड है, पर इस मार्ग
पयागपुर(बहराइच) : पयागपुर से इकौना मार्ग की लंबाई 24 किमी है। यूं तो यह सड़क डामर रोड है, पर इस मार्ग से डामर व तारकोल गायब हो चुका है। गिट्टियां बिखर गई हैं। सड़क गड्ढों के घाव से कराह रही है। इससे आए दिन लोग हादसों का शिकार भी होते रहे हैं।
पयागपुर से इकौना मार्ग की पूरे जिले में बदहाली जगजाहिर है। वर्ष 2012-13 में करोड़ों रुपये मरम्मत के नाम पर व्यय हुए। लेकिन, चंद माह में ही सड़क की हालत खस्ताहाल हो गई। लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये इस मार्ग के मरम्मत पर स्वीकृत हुए थे। गुणवत्ता विहीन मरम्मत कार्य व ओवरलोड वाहनों के कारण विकास का माध्यम बनी सड़कें वर्तमान में और बदहाल हो चुकी है। पयागपुर बस स्टैंड से सेमरियांवा, बिलरवा चौराहा तक जाने में संशय होता है कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। पयागपुर बस स्टैंड से पें¨टग उजड़ने व गड्ढों का जो सिलसिला शुरू होता है वह पटिहाट, सेमरियांवा, बिलरवा चौराहा से खजुरार तक पहुंचते-पहुंचते और बढ़ जाता है। पिच का कहीं अतापता नहीं है। श्रावस्ती व बहराइच पहुंचने का मार्ग गोंडा व बहराइच की ओर से अगर अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध पर्यटक स्थल श्रावस्ती को जाने वाला यह नजदीकी मार्ग है। देश-विदेश के पर्यटक अक्सर वोल्वो एसी बसों से हिचकोले खाते हुए से मार्ग से गुजरकर व्यवस्था को कोसते हुए यात्रा करते हैं। पयागपुर-हुजूरपुर व विशेश्वरगंज वासियों को श्रावस्ती मुख्यालय जाने के लिए इसी सड़क का सहारा लेना पड़ता है। नारायणपुर, अकरौरा, मनिकापुर कला, पटिहाट पहलवारा , हंसुवापारा ,कुशभौना ,खजुरी,वैनी, सेमरियावां ,नेजाभार , पुरवा , बेलरवा, खजुर्रा ,परसिया पंडित , धौली , बसनेरा , पिपरा गोपारा समेत पचासों ग्राम पंचायतों के विकास का आइना यही सड़क दिखाती है।
समय, धन व दूरी को बढ़ा रही बदहाल सड़क
चित्र परिचय - 05बीआरएच05 उमाशंकर तिवारी, 06 शाश्वत श्रीनेत, 07 जाकिर अली, 08 अवधेश तिवारी
-सेमरियावां के ग्राम प्रधान अवधेश कुमार तिवारी कहते हैं कि सड़क खस्ताहाल होने के कारण डग्गामार वाहनों का ही इस मार्ग पर सहारा होता है। कुशभौना के ग्राम प्रधान उमाशंकर तिवारी बताते हैं कि इस मार्ग की मरम्मत नहीं पूरी तरह से सड़क के उच्चीकरण कराए जाने की आवश्यक्ता है। खजुरी के ग्राम प्रधान शास्वत श्रीनेत का कहना है कि लाखों लोग इस मार्ग से इकौना जाते हैं। बलरामपुर व श्रावस्ती मुख्यालय भिनगा की भी यात्रा करते हैं। सड़क की हालत यह है कि इस पर चलना बेहद कठिन है। हंसुआपारा के ग्राम प्रधान जाकिर अली का कहना है कि लगभग पांच वर्षों से सड़क की हालत और बदहाल हो गई है। जिम्मेदार लोग इस सड़क से बेपरवाह बने हैं। उन्होंने कहा कि मार्ग को उच्चीकृत कर निर्माण करा दिया जाए तो क्षेत्र विकास के क्षेत्र में और आगे बढ़ जाएगा। हाल-फिलहाल सड़क की बदहाली, समय, धन व दूरी को बढ़ा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।