Move to Jagran APP

Baghpat News: 'पति दूसरों से जिस्मानी संबंध बनाने को कहता है, 5 लाख में बेचकर देह व्यापार कराना चाहते हैं घरवाले', महिला ने लगाए आरोप

Baghpat Crime News In Hindi Today महिला बोली मुझे पांच लाख में बेचा व देह व्यापार में धकेलने की कोशिश। पति दूसरों से शारीरिक संबंध की कहता है इस बारे में जानकारी देने पर सास ससुर ननद ने कहा कि उसको पांच लाख रुपये में खरीदा है। यह रकम इसी तरह वसूलेंगे। उसको भूखा रखा गया। वह किसी तरह ससुरालीजन के चंगुल से निकलकर अपने मायके पहुंची।

By Kapil Kumar Edited By: Abhishek Saxena Published: Sat, 11 May 2024 09:54 AM (IST)Updated: Sat, 11 May 2024 09:54 AM (IST)
Baghpat News: महिला का पांच लाख में सौदा

जागरण संवाददाता, बागपत। एक महिला ने अपने मायके वालों पर पांच लाख रुपये में बेचने तथा ससुरालीजन पर देह व्यापार में धकेलने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत की है।

बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसका निकाह 15 जून 2023 को शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ हुआ था।

आरोप है कि निकाह के कुछ समय बाद ही ससुरालीजन गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। पति स्मैक का सेवन व नशीले इंजेक्शन लगाता है। बाहरी युवकों को साथ लेकर आता है तथा शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश करता है। विरोध करने पर बुरी तरह से मारपीट करता है।

Read Also: झांसी-कानपुर हाईवे पर दिल दहला देने वाला हादसा; डीसीएम की टक्कर से कार सवार दूल्हे समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत

पांच लाख में बेचना कबूला

मायके वालों ने पांच लाख रुपये में बेचना कबूलते हुए वापस ससुराल जाने का दबाव बनाया। मायके में क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति का आना-जाना है। उसने पांच लाख रुपये में उसको बिकवाया है। रकम में से तीन लाख रुपये मायके वालों को दिए तथा दो लाख रुपये अपने पास रखे। उस व्यक्ति ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

व्यक्ति गरीब परिवार की बालिकाओं को बिकवाता व देह व्यापार करता है। आरोपितों ने लात-घूंसों से मारपीट तथा गला दबाकर मारने का प्रयास किया। उसकी किसी तरह जान बची। वह अपनी बुजुर्ग दादी व परिवार के अन्य लोगों के साथ रह रही है।

Read Also: Agra: महिला वकील को भेजे थे अश्लील वीडियो और मैसेज, अधिवक्ता ने सिखाया सबक, पुलिस ने जेल भेजा आरोपित

एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.