Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झांसी-कानपुर हाईवे पर दिल दहला देने वाला हादसा; डीसीएम की टक्कर से कार सवार दूल्हे समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत

    डीसीएम की टक्कर से कार में आग लगी दूल्हा समेत 4 की जलकर मौत हो गई। वहीं दो अन्य रवि अहिरवार और रमेश गंभीर अवस्था में झुलस गए हैं। जिन्हें महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इन दोनों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। कार में सीएनजी था जो डीसीएम की टक्कर लगने के बाद फट गया।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 11 May 2024 09:18 AM (IST)
    Hero Image
    डीसीएम की टक्कर से कार में आग लगी, दूल्हा समेत 4 की जलकर मौत

    जागरण संवाददाता, झांसी। परीछा थर्मल पावर प्लांट के पास देर रात एक कार में पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दी। इससे कार में लगा सीएनजी टैंक फट गया और कार आग की लपटों में घिर गई। इस घटना से कार में सवार दूल्हा समेत 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एरच थाना क्षेत्र के बिलाटी करके निवासी आकाश अहिरवार (25) का विवाह बड़ागांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत बराठा गांव में तय हुआ था। शुक्रवार को उसकी बरात जानी थी। आकाश अपने भाई आशीष, भतीजा चार वर्षीय मयंक, कार चालक जय करण उर्फ भगत दो अन्य साथी रवि अहिरवार और रमेश के साथ बारात लेकर कार (यूपी 93 एएस 2396) से बड़ागांव वराठा जा रहा था। कार सीएनजी चलित थी।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी में बदला मौसम, हीटवेब से मिली राहत, पीलीभीत में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना

    डीसीएम ने मारी टक्कर

    रात्रि लगभग 12 बजे जैसे उनकी कार बड़ागांव के परीछा थर्मल पावर प्लाण्ट के समीप पहुंची तभी पीछे से आ रही डीसीएम गाड़ी (यूपी 55 एटी 6965) ने कार में टक्कर मार दी। कार में पीछे से टक्कर लगने पर सीएनजी टैंक फट गया और उसमे आग लग गई। पुलिस जब तक आग पर काबू कर पाती, कार में सवार दूल्हा आकाश उसका भाई आशीष, भतीजा मयंक तथा चालक जय करण की मौत हो चुकी थी।

    ये भी पढ़ेंः UP Police: अब अपराधियों की खैर नहीं, यूपी 112 को मिलीं ऐसी गाड़ियां जिनसे काली रात में भी नहीं छिप सकेंगे अपराधी