'मास्टर जी कहां हैं?', यूपी के सरकारी स्कूल में पढ़ाई की जगह ये काम कर रहे थे बच्चे, Video Viral
बागपत के छपरौली क्षेत्र के लूंब गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर-एक में बच्चों से झाड़ू-पोंछा लगवाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में चार बच्चे झाड़ू और पोंछा लगाते दिख रहे हैं। मामले पर स्कूल प्रधानाध्यापक तिरसपाल सिंह से संपर्क नहीं हो पाया। बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी ने जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम गठित की है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

संवाद सूत्र, छपरौली (बागपत)। क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बच्चों से काम कराने की प्रवृत्ति पर रोक नहीं लग पा रही है। अब एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से झाड़ू-पोंछा लगवाने का वीडियो प्रसारित हुआ है। वीडियो विकास खंड छपरौली के लूंब गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर-एक का बताया जा रहा है।
वीडियो में दिखते दो बच्चे झाड़ू व दो बच्चे कमरे में पोंछा लगा रहे हैं। इस दौरान एक व्यक्ति बच्चों से पूछ रहा है कि मास्टर जी कहां हैं तो बच्चे कह रहे हैं कि कक्षा पांच में गए हैं। वहीं, इस मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक तिरसपाल सिंह से कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं की।
छपरौली ब्लाक के लूंब गांव के परिषदीय विद्यालय में बच्चों से झाडू-पोछा लगवाने के मामले की जांच कराएंगे। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों की एक टीम बनाई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी। ऐसा भी हो सकता है कि वीडियो पुरानी हो या फिर बच्चे स्वेच्छा से श्रमदान कर रहे हों। गीता चौधरी, बेसिक शिक्षा अधिकारी।
मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के निर्माण का निरीक्षण
वहीं दूसरी ओर, सरधना के सलावा गांव में बन रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के निर्माण का निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए हैं। जिसके चलते शनिवार काे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का अमला सलावा गांव में पहुंचा। जहां एक तरफ प्रशासनिक अधिकारियों ने लोकनिर्माण विभाग व निर्माण एजेंसी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
वहीं, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुआयना किया। इस दौरान मंडलायुक्त ने कार्य में तेजी ना हाेने पर नाराजगी जताई। सोमवार यानि कल सलावा गांव में बन रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के निर्माण का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं। जिसको लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।
इसी कड़ी में शनिवार को कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे., डीआइजी कलानिधि नैथानी, डीएम दीपक मीणा व एसएसपी डा. विपिन ताड़ा सलावा गांव में पहुंचे। जहां उन्होंने निर्माणाधीन खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य धीमी गति से मिलने पर नाराजगी जताते हुए लोक निर्माण विभाग व कार्यदायी संस्था दीपांशु प्रमोटर एंड बिल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही मंडलायुक्त ने पिछड़ने वाले निर्माण कार्य की भरपाई करने के भी निर्देश दिए। वहीं, डीआइजी ने मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर एसएसपी सहित अन्यों को सुरक्षा-व्यवस्था पर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित, सीओ संजय कुमार जायसवाल सहित अन्य विभाग के अफसर मौजूद रहे।
वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री ने मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का किया था शिलान्यास
सलावा में लगभग 90 एकड़ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय बन रहा है। दो जनवरी वर्ष 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया था। अधिकारियों ने 35 माह बीतने के बाद निर्माण कार्य में तेजी ना होने पर नाराजगी जताई। बताया कि निर्माण पूरा होने के बाद 14 अगस्त 2025 को हैंड ओवर कर दिया जाएगा। वहीं, वर्ष 2026 के शिक्षा सत्र से पहले एडमिशन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।