बागपत में यूपी एसटीएफ और पुलिस की मुठभेड़, एक लाख का इनामी बदमाश ढेर
यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। बागपत में ट्रक लुटेरा गैंग के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश संदीप घायल हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस के लिए यह एक महत्वपूर्ण कामयाबी है।
जेएनएन, खेकड़ा (बागपत)। नोएडा एसटीएफ और बागपत पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश संदीप निवासी रोहतक को मवीकलां गांव के पास मुठभेड़ में मार गिराया। गोली लगने से एसटीएफ का एक सिपाही भी घायल हुआ है। संदीप पर कानपुर पुलिस से हाईवे पर चार करोड़ रुपये की निकिल प्लेट लूट में एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि रविवार रात सूचना मिली कि एक लाख का इनामी बदमाश बागपत में घूम रहा है। इस पर नोएडा एसटीएफ व बागपत कोतवाली पुलिस ने आरोपित की घेराबंदी की तो वह मवीकलां गांव के पास यमुना पुश्ते पर भाग निकला।
पुलिस पर की थी फायरिंग
पुलिस को पीछा करते देखकर बाइक सवार आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। बदमाश की गोली हाथ में लगने से एसटीएफ का हेड कांस्टेबल सुनील घायल हो गया। टीम ने जवाबी फायरिंग की तो गोली लगने से बाइक सवार बदमाश घायल होकर गिर गया।
#UPSTF
— UPSTF (@uppstf) June 29, 2025
यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस की टीम से बागपत के कोतवाली क्षेत्र में ट्रक लुटेरा गैंग से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में रुपये एक लाख से इनामी बदमाश संदीप पुत्र सतवीर (निवासी रोहतक , हरियाणा) गोली लगने से घायल हुआ, जिसे अस्पताल भेजा गया। जहाँ उसकी मृत्यु हो गई ।@Uppolice pic.twitter.com/YY4QA04EDA
पुलिस घायल बदमाश को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान हरियाणा में रोहतक जिले के महम थाना के भैणी महाराजगंज गांव निवासी संदीप पुत्र सतवीर के रूप में हुई।
एक लाख रुपये का था इनाम
संदीप पर कानपुर पुलिस ने थाना पनकी क्षेत्र से करीब चार करोड़ की निकिल प्लेट सहित ट्रक लूट के मामले में एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। मृतक पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा में चार ट्रक चालकों की हत्या, लूट व डकैती समेत करीब 16 मुकदमे दर्ज है।
चार से ज्यादा ट्रक ड्राइवरों की कर चुका था हत्या
पुलिस के मुताबिक संदीप के विरुद्ध यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र में 16 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित संदीप अपने साथियों के साथ मिलकर चालक की हत्या कर सामान से लदे ट्रक लूटता था। चार से अधिक ट्रक चालकों की हत्या कर चुका है। यह गिरोह बागपत में इस तरह की घटना करने की फिराक में घूम रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।