Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत में यूपी एसटीएफ और पुलिस की मुठभेड़, एक लाख का इनामी बदमाश ढेर

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 07:08 AM (IST)

    यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। बागपत में ट्रक लुटेरा गैंग के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश संदीप घायल हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस के लिए यह एक महत्वपूर्ण कामयाबी है।

    Hero Image
    बागपत में यूपी एसटीएफ और पुलिस की मुठभेड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जेएनएन, खेकड़ा (बागपत)। नोएडा एसटीएफ और बागपत पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश संदीप निवासी रोहतक को मवीकलां गांव के पास मुठभेड़ में मार गिराया। गोली लगने से एसटीएफ का एक सिपाही भी घायल हुआ है। संदीप पर कानपुर पुलिस से हाईवे पर चार करोड़ रुपये की निकिल प्लेट लूट में एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि रविवार रात सूचना मिली कि एक लाख का इनामी बदमाश बागपत में घूम रहा है। इस पर नोएडा एसटीएफ व बागपत कोतवाली पुलिस ने आरोपित की घेराबंदी की तो वह मवीकलां गांव के पास यमुना पुश्ते पर भाग निकला।

    पुलिस पर की थी फायरिंग

    पुलिस को पीछा करते देखकर बाइक सवार आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। बदमाश की गोली हाथ में लगने से एसटीएफ का हेड कांस्टेबल सुनील घायल हो गया। टीम ने जवाबी फायरिंग की तो गोली लगने से बाइक सवार बदमाश घायल होकर गिर गया।

    पुलिस घायल बदमाश को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान हरियाणा में रोहतक जिले के महम थाना के भैणी महाराजगंज गांव निवासी संदीप पुत्र सतवीर के रूप में हुई।

    एक लाख रुपये का था इनाम

    संदीप पर कानपुर पुलिस ने थाना पनकी क्षेत्र से करीब चार करोड़ की निकिल प्लेट सहित ट्रक लूट के मामले में एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। मृतक पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा में चार ट्रक चालकों की हत्या, लूट व डकैती समेत करीब 16 मुकदमे दर्ज है।

    चार से ज्यादा ट्रक ड्राइवरों की कर चुका था हत्या

    पुलिस के मुताबिक संदीप के विरुद्ध यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र में 16 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित संदीप अपने साथियों के साथ मिलकर चालक की हत्या कर सामान से लदे ट्रक लूटता था। चार से अधिक ट्रक चालकों की हत्या कर चुका है। यह गिरोह बागपत में इस तरह की घटना करने की फिराक में घूम रहा था।

    यूपी: बागपत में क्रिकेट के विवाद में शिक्षक ने की सिपाही की गोली मारकर हत्या, छुट्टी पर घर आया था सिपाही