यूपी: बागपत में क्रिकेट के विवाद में शिक्षक ने की सिपाही की गोली मारकर हत्या, छुट्टी पर घर आया था सिपाही
बागपत के सुनहैड़ा गांव में छुट्टी पर आए यूपी पुलिस के सिपाही अजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिन में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंटबाजी हुई। आरोपी मोहित जो सहारनपुर में शिक्षक है ने सिपाही को गोली मार दी। अजय की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जेएनएन, खेकड़ा (बागपत)। सुनहैड़ा गांव में छुट्टी पर आए यूपी पुलिस के सिपाही की रविवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिन में क्रिकेट को लेकर विवाद हुआ था। हत्यारोपित गांव की ही युवक है जो सहारनपुर में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है।
अजय यूपी पुलिस में सिपाही थे और उनकी तैनाती सहारनपुर में थी। हाल में अजय छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। रविवार रात करीब 10:30 बजे अजय घर लौट रहे थे। गांव में ही कुएं के पास पीछे से आए युवक ने उन्हें गोली मार दी। गोली कमर से होकर पेट से बाहर निकल गई।
सोशल मीडिया पर कमेंटबाजी बना विवाद की वजह
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तब तक गोली मारने वाला भाग चुका था। ग्रामीणों ने सिपाही के स्वजन को सूचना दी। स्वजन अजय को तत्काल इलाज के लिए बागपत के प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां से गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
स्वजन अजय को लेकर सोनीपत जा रहे थे लेकिन रास्ते में अजय ने दम तोड़ दिया। इसके बाद वह अजय को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। बताया जा रहा है कि दिन में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर कमेंटबाजी चल रही थी।
प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक है आरोपी
इसी को लेकर सिपाही की हत्या की गई है। कोतवाली प्रभारी पुलिस के साथ सुनहैड़ा पहुंचे और जांच की। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि गांव के ही मोहित ने सिपाही की हत्या की है। मोहित सहारनपुर में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है।
स्वजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक हत्या का कारण दिन में क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ विवाद व इंटरनेट मीडिया पर कमेंट सामने आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।