Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Triple Talaq : पिता ने दिया तीन तलाक, बेटे ने कराया मुकदमा- विरोध किया तो जमकर पीटा

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 06:33 PM (IST)

    दोनों की शादी हो चुकी है। फिर भी उसका पिता अपनी दूसरी शादी करना चाहता है। दूसरी शादी करने के चक्कर में पिता ने अपनी ही दुकान में आग लगाकर मां के खिलाफ कुछ दिन पहले थाने में तहरीर दी थी। गुरुवार को पिता ने मां को तीन तलाक बोल दिया। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी।

    Hero Image
    पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    संवाद सूत्र, रमाला। असारा गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। व्यक्ति के बेटे ने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। असारा निवासी रिजवान ने बताया कि उसका पिता गांव में ही परचून की दुकान करता है। वह आए दिन घर में उसके और उसकी मां के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करता है। हम दो भाई-बहन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोध करने पर मारा पीटा

    दोनों की शादी हो चुकी है। फिर भी उसका पिता अपनी दूसरी शादी करना चाहता है। दूसरी शादी करने के चक्कर में पिता ने अपनी ही दुकान में आग लगाकर मां के खिलाफ कुछ दिन पहले थाने में तहरीर दी थी। गुरुवार को पिता ने मां को तीन तलाक बोल दिया। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। रिजवान ने पिता इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर महेंद्रपाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें : UP Health Ranking: यूपी हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में पहले स्थान पर वाराणसी मंडल, पांचवें नंबर पर है अलीगढ़