तिरुपति मंदिर लड्डू मिलावट मामला: बागपत में छापा मारने पहुंची आंध्र प्रदेश की एसआईटी
तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसाद में मछली के तेल और जानवरों की चर्बी की मिलावट के मामले की जांच का दायरा अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया है। आंध्र प्रदेश की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) और स्थानीय पुलिस ने बड़ौत में तेल सप्लाई से जुड़े आनंद पांचाल के घर पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने दस्तावेजों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर अहम सुराग जुटाए।

जागरण संवाददाता, बागपत। तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसाद में मछली के तेल और जानवरों की चर्बी की मिलावट के सनसनीखेज मामले की जांच का दायरा अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया है।
आंध्र प्रदेश की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) और स्थानीय पुलिस ने बड़ौत में तेल सप्लाई से जुड़े आनंद पांचाल के घर पर छापेमारी की। दिनभर चली जांच में टीम ने दस्तावेजों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर अहम सुराग जुटाए।
गुरुवार दोपहर एसआईटी ने शहर के गुराना रोड, 30 फुटा स्थित आनंद पांचाल के घर पर छापा मारा। टीम ने तेल आपूर्ति से संबंधित दस्तावेजों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर महत्वपूर्ण सबूत जुटाए। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही।
इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने बताया कि आंध्र प्रदेश पुलिस ने बड़ौत पुलिस से कोई विशेष जानकारी साझा नहीं की। एसआईटी ने सिर्फ पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने की मांग की थी, जिसके बाद टीम को सुरक्षा दी गई।
बुढ़ाना और बड़ौत से जुड़ा संदिग्ध नेटवर्क
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित एसआईटी इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, तिरुपति मंदिर में भेजा जाने वाला संदिग्ध तेल बड़ौत और बुढ़ाना से भी सप्लाई किया जाता था।
बुढ़ाना के एक व्यक्ति के संपर्क में रहे आनंद पांचाल की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। जांच में यह भी सामने आया कि जिस फैक्ट्री से यह तेल लिया जाता था, वह बड़ौत में स्थित है और वहां घी भी बनाया जाता है।
आरोपी फरार, चलाता है ट्रक
आनंद पांचाल चीनी मिल में गन्ना सप्लाई के काम से जुड़ा है। छापेमारी के दौरान वह फरार मिला। बताया जा रहा है कि वह ट्रक चालक है और अधिकतर बाहर रहता है। जांच एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि मंदिर के लिए भेजे गए तेल में मिलावट कैसे हुई और इसमें कौन-कौन शामिल था।
तेल सप्लाई नेटवर्क की गहराई से जांच जारी
एसआईटी अब इस पूरे सप्लाई चेन को खंगाल रही है कि मिलावटी तेल किन-किन जगहों पर भेजा गया था और इसमें कौन-कौन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: बेकाबू थार ने स्कूटी सवार भट्टा कारोबारी की ली जान, टक्कर से कई फुट हवा में उछला… गिरने पर कई मीटर घसीटा
यह भी पढ़ें: Unnao News: लापता स्वास्थ्य कर्मी ने जिला अस्पताल में किया 16 लाख गबन, बहनोई बोला- गलत आरोप मढ़ा जा रहा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।